राजस्थान युवा महोत्सव में अधिक से अधिक हो प्रतिभाओं की सहभागिता

ram

चूरू। राजस्थान युवा बोर्ड (युवा मामले एवं खेल विभाग, राजस्थान सरकार) द्वारा राजस्थान की लुप्त हो रही परंपरागत लोक संस्कृति एवं कला विधाओं, विज्ञान प्रौद्योगिकी व नवाचार को संरक्षण एवं प्रोत्साहन के लिए ‘‘विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं नवाचार‘‘ थीम पर युवा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा।

युवा महोत्सव के सफल आयोजन के सम्बन्ध में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में गुरुवार को बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ओमदत्त सारण ने चूरू ब्लॉक के समस्त पंचायत व शहरी परिक्षेत्र में 15 से 29 वर्ष आयु वर्ग के अध्ययनरत तथा गैर अध्ययनरत प्रतिभाशाली युवा कलाकारों का अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन करवाने के निर्देश दिये। आरपी विनय कुमार सोनी ने युवा महोत्सव के उद्देश्य, लक्ष्य, प्रतिभाशाली युवाओं की योग्यता, महोत्सव में शामिल विभिन्न प्रतियोगिताएं जैसे विज्ञान, डिजिटल मेला, लोक गायन, लोकनृत्य, कविता पाठ, कहानी लेखन, चित्रकला, भाषण, हस्तकला, वस्त्रकला, कृषि उत्पादक, राजस्थान की विलुप्त हो रही कलाओं (फड़, रावणहत्था, रम्मत, अलगोजा, मांडणा, लांघा मांगनीहार, कठपुतली, खड़ताल, मोरचंग, भपंग ) के बारे में बताया।

इस बैठक में युवा महोत्सव ब्लॉक प्रभारी प्रमेन्द्र शर्मा ने सांस्कृतिक कार्यक्रम से जुड़े अधिकारियों और शिक्षकों को युवा महोत्सव संबंधी समस्त निर्देशों की जानकारी दी। इस दौरान मीटिंग में सहप्रभारी डॉ कुलदीप पुनिया, आर पी श्याम सुंदर पुनिया, पूनम चोटिया, लक्ष्मी शर्मा, शिव कुमार शर्मा, बेगराज कसवां, प्रभु दयाल शर्मा, राजेंद्र चौबे, जगदीश खेड़ीवाल, आशा स्वामी, अमर सिंह, शाकिर खां, राजवीर सिंह सहित पंजीयन समिति, प्रचार-प्रसार समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *