बीकानेर। पुलिस चुनावी ड्यूटी में व्यस्त होने से चोरों को मौका मिल गया है। बीकानेर में दिनदहाड़े घर के ताले तोड़ जेवर व नगदी पर चोर हाथ साफ कर गए। दरअसल यह मामला बीकानेर जिले के खाजूवाला का है। जहां चोरों ने वारदात को अंजाम दिया है। खाजूवाली मंडी निवासी देवेन्द्र सिंह जायस ने थाने में रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट के मुताबिक कल सोमवार दोपहर को चोरी हुई है। घर से चालीस हजार रुपए नगद चोरी हो गए। इसके अलावा चोर सोने का हार, सोने की चूडी, सोने का मांग-टीका, कान की बालियां और तीन चांदी के सिक्के चोरी करके ले गया।