चोरी ऊपर से सीनाजोरी: मकान में की चोरी, झूठे मुकदमे में फंसाने की दी धमकी

ram

बीकानेर। बीकानेर जिले के जसरासर पुलिस थाना क्षेत्र में एक घर से सोने-चांदी के जेवर, नगदी व आवश्यक घरेलू सामान चुराने के बाद परिवादी को झूठे मामले में फंसा देने की धमकी देने का मामला सामने आया है। इस आशय की रिपोर्ट पीडि़त बेरासर गांव निवासी नत्थाराम सुथार ने थाने में दी है।

जिसमें छह जनों को नामजद किया गया है। रिपोर्ट में बताया कि आरोपी 27 अगस्त को उसके घर से डेढ़ लाख रुपये नगदी, सोने के आभूषण, चांदी के सिक्के व अन्य आवश्यक घरेलू सामान चुरा ले गए। आरोप लगाया है कि आरोपियों ने उसको धमकी दी है कि थाने में मामला दर्ज कराया तो उसको झूठे मामले में फंसा देंगे। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर आरोपी नोखा निवासी इमरती देवी, लक्ष्मी नारायण, कौशल्या देवी, लालचन्द, पूजा, बालचन्द के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *