बीकानेर। बीकानेर जिले के नोखा थाना पुलिस ने पिछले दिनों शराब ठेके में हुई 1.50 लाख रुपये की चोरी के मामले में सीसीटीवी फुटैज के आधार पर पहचान कर आरोपी हनुमानगढ़ की भट्टा कॉलोनी निवासी मोहित उर्फ सेठी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पूछताछ में चोरी की वारदात कबूली है। समाचार में बता दें कि आरोपी के खिलाफ पहले भी चोरी के कई मामलें पुलिस के अनुसार सामने आ चुके है।
दरअसल,गत 13 सितम्बर20-23को को धुपालिया निवासी दानसिंह राजपूत ने रिपोर्ट दी थी कि गत 12 सितंबर को वो और प्रेम सिंह नोखा के रेलवे अंडर ब्रिज के पास स्थित शराब की दुकान को शाम को 8 बजे बंद करके छत पर सो गया। तभी रात 2.50 बजे नीचे जोर-जोर से गेट बजने की आवाज आई तो उसने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे जो मेरे मोबाइल में जुड़े हुए थे। उनको देखे तो बाहर की तरफ लगे कैमरे तोडऩे की वजह से बंद थे। उसने उसके मोबाइल में दुकान के अंदर की तरफ लगे कैमरे को चालू किया तो एक व्यक्ति मुंह पर कपड़ा बाधें हुए था और कैमरे को दूसरी तरफ घुमा रहा था। तो हमने हमारे पार्टनर और अन्य साथियों को सूचना दी। हमने शराब दुकान संभाली तो देखा कि दुकान के पीछे के दोनों गेटों के लगे ताले और अलमारी का ताला टूटे हुए थे। गल्ले में देखा तो गले में रखे 1 लाख 50 हजार रुपए गायब थे।
चोरी का आरोपी गिरफ्तार, शराब ठेके से चुराए थे डेढ़ लाख
ram