‘पंचायत’ सीजन 3 का फैंस कर रहे थे बेसब्री से इंतजार अब उनका इंतजार ख़त्म हो गया है। नीना गुप्ता और जितेंद्र की बेहद चर्चित वेब सीरीज ‘पंचायत 3’ जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर आने वाली है। इसका खुलासा खुद OTT प्लेटफार्म अमेजन प्राइम वीडियो ने आधिकारिक तौर पर किया है। ‘पंचायत’ का सीजन 3 एक बार फिर आप सभी का धमाकेदार मनोरंजन करने आ रहा है। ये वेब सीरीज इस महीने के अंत यानी 28 मई को दस्तक दे रही है।
कहा देखें इस सीरीज को ?
आपको बता दें कि ‘पंचायत सीजन 3’ को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। इसका ऐलान करते हुए अमेजन प्राइम वीडियो ने अपने ऑफिशल सोशल हैंडल से पोस्ट किया- ‘आप लोगों ने लौकी को हटाया और हमने आपका गिफ्ट भेज दिया है. पंचायत सीजन 3 अमेज़न प्राइम वीडियो पर 28 मई से।