बारां। जिला प्रभारी मंत्री ओटाराम देवासी के विशेष प्रयासों और बारां-अटरू विधायक राधेश्याम बैरवा की पहल से सर्पदंश से जान गंवाने वाले 2 बच्चों के परिवार को राहत प्रदान की गई है। मुख्यमंत्री सहायता कोष से नियमों में छूट देते हुए दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
जिला कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर ने उपखंड अधिकारी और तहसीलदार, बारां से प्राप्त आवेदन और अनुशंसा के आधार पर मामले को मुख्यमंत्री कार्यालय तक पहुंचाया। प्रभारी मंत्री श्री देवासी और विधायक श्री बैरवा के विशेष प्रयासों से मुख्यमंत्री कार्यालय ने सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए नियमों में आवश्यक छूट देकर सहायता राशि स्वीकृत की।
यह सहायता ग्राम बोरीना, तहसील बारां निवासी भोजराज पुत्र श्री हरमाल्या को दी गई है, जिनके दो बच्चें-रिचा और आदीश-26 जून 2024 को सर्पदंश से असमय मृत्यु के शिकार हुए। मृतक आश्रित को प्रत्येक मृतक के लिए 1-1 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की गई है।
इस निर्णय ने न केवल पीड़ित परिवार को आर्थिक संबल दिया है, बल्कि प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की मानवीय संवेदनशीलता और सक्रियता का उदाहरण भी प्रस्तुत किया है। कठिन नियमों के बावजूद इस सहायता का अनुमोदन करना प्रशासन और सरकार की संवेदनशीलता को रेखांकित करता है।

विधायक की मांग और प्रभारी मंत्री के विशेष प्रयासों से पीड़ित परिवार को मिली राहत
ram