शहर के मुख्य बाजार में सिटी बसों के प्रवेश में रोक लगाने के विरोध में यूनियन ने कर दी हड़ताल

ram

सवाई माधोपुर। आज शहर के मुख्य बाजार में सिटी बसों के प्रवेश पर रोक लगाने के विरोध के चलते सिटी बस यूनियन ने हड़ताल कर दी। आपको बता दिन पुराने शहर के मुख्य बाजार में सिटी बसों के प्रवेश रोके जाने से नाराज होकर सिटी बस यूनियन की ओर से दोपहर बाद हड़ताल कर दी गई इसके बाद वहां करीबन 95 सिटी बसों का चक्का जाम हो गया। विरोध के चलते सिटी बस यूनियन की ओर से सभी बसों को राज बाग बस स्टैंड पर खड़ा कर दिया गया और जमकर नारेबाजी की गई। सिटी बस यूनियन के अध्यक्ष अतीक अहमद ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस की ओर से दोपहर बाद पुराने शहर के मुख्य बाजार में सिटी बसों के प्रवेश को रोक दिया गया। इसी के साथ-साथ ट्रैफिक पुलिस की ओर से सिटी बसों के संचालन के निर्देश खंडार बस स्टैंड हरसहाय जी का कटला होकर करने के निर्देश दिए गए हैं। इसको लेकर सिटी बस यूनियन ने विरोध जताया और हड़ताल का दी। सिटी बस यूनियन का कहना है की मुख्य बाजार में आने वाले दो पहिया और चौपाइयां वहां वाले जगह-जगह वाहनों को खड़ा कर देते हैं जिससे बाजार में बार-बार जाम की स्थिति पैदा होती है ट्रैफिक पुलिस की ओर से इन वाहनों को नहीं हवा कर सिटी बसों को रोका जा रहा है उनका कहना है कि इससे जुड़े 300 परिवारों के सामने बेरोजगार होने की स्थिति पैदा हो जाएगी। एसएमएस सिटी बस यूनियन की ओर से अनिश्चितकाल के लिए हड़ताल की घोषणा की गई है सिटी बस यूनियन के पदाधिकारी का कहना है की सीधी बसों को मुख्य बाजार में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी तब तक यह हड़ताल लगातार जारी रहेगी। वहीं हड़ताल के चलते शहर से बजरिया आने जाने वाले यात्रीओ को भी सफर करने मुसीबत का सामना करना पड़ा।कई यात्री परेशान होते हुए दिखाई दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *