नई दिल्ली। फोन आज हमारे रोजमर्रा की जरूरत का हिस्सा बन चुके हैं, लेकिन बहुत मोटा और भारी फोन को पूरे दिन हाथ में लिए रखना किसी को पसंद नहीं होता। हर किसी को एक पतला और हल्का फोन चाहिए जिसमें सारी खूबिंयां हो लेकिन इस्तेमाल करने में आसान हो। अगर आप एक स्लिम और स्टाइलिश स्मार्टफोन की तलाश में हैं, तो 20,000 के बजट में कई अच्छे विकल्प मौजूद हैं। हमने आपके लिए 20 हजार के अंदर सेगमेंट के सबसे पतले फोन की सूची बनाई है। आइए जानते हैं कौन से हैं वो 5 सबसे पतले स्मार्टफोन।
1. टेक्नो पोवा कर्व 5G
लिस्ट में सबसे पहले है टेक्नो का पोवा कर्व 5G जो इस लिस्ट में सबसे पतला है। इस फोन की मोटाई मात्र 7.45 मिलीमीटर है। अगर फोन के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें आपको एमोलेड डिस्प्ले मिलती है जो 5500 mAh बैटरी के साथ लंबे समय के लिए चल सकती है। इस फोन में आपको 45 वॉट का फास्ट चार्जिंग भी देखने को मिलता है। अगर फोन के कीमत की बात करें तो ये लगभग 14,999 का मिल जाएगा।
2. सैमसंग गैलेक्सी A17 5G
लिस्ट में दूसरे नंबर पर है सैमसंग गैलेक्सी A17 5G जो लगभग 7.5 मिलीमीटर पतला है। अगर इस फोन के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो फोन में आपको सैमसंग ब्रांड के भरोसे के साथ भरोसेमंद सर्विस देखने को मिलती है। साथ ही इस फोन में 5G सपोर्ट ऑप्शन भी आता है। अगर फोन की कीमत की बात करें तो यह फोन लगभग 18,999 रुपए का मिल जाएगा।
3. इंफिनिक्स नोट 50s 5G+
लिस्ट में इंफिनिक्स नोट 50s 5G+ तीसरे नंबर पर है जिसकी मोटाई लगभग 7.6 मिलीमीटर है। अगर फोन के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो यह फोन 6.78 इंच डिस्प्ले के साथ आता है। साथ ही फोन में आपको 64 मेगापिक्सेल + 2 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा देखने को मिलता है। इस फोन में 5500 mAh की बैटरी दी गई है जो इस फोन को लंबे समय तक चलाने में मदद करेगा। अगर फोन की कीमत की बात करें तो यह फोन लगभग 15,999 रुपए में मिल जाएगा।
4. रियल्मी 15x 5G
लिस्ट में चौथे नंबर पर है रियल्मी का 15x 5G जो लगभग 8.28 मिलीमीटर पतला है। फोन का वजन लगभग 212 ग्राम है। अगर फोन के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो फोन में 6.8 इंच की डिस्प्ले दी गई है। इसमें 7000 mAh की बैटरी भी देखने को मिलती है। अगर कैमरे की बात करें तो इसमें 50 मेगापिक्सेल रियर कैमरा मिलता है। फोन की कीमत लगभग 16,699 रुपए है।
5. ओप्पो के13 5G
पांचवें और आखिरी नंबर पर है ओप्पो का K13 5G जिसकी मोटाई लगभग 8.45 मिलीमीटर है। अगर फोन के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इस फोन में आपको 6.67 इंच की FHD+ एमोलेड डिस्प्ले मिलती है। फोन में 50 मेगापिक्सेल का कैमरा मिलता है जिससे अच्छी फोटो क्वालिटी मिलती है। फोन में 7000 mAh की बैटरी है जो फोन को लंबा चलाएगी। अगर फोन के कीमत की बात करें तो यह फोन लगभग 17,999 रुपए में मिल जाएगा।
स्लिम फोन चुनते समय किन बातों का ध्यान रखें?
मोटाई के साथ बैटरी क्षमता के साथ समझौता ना करें। फोन को बहुत पतला बनाने के चक्कर में कंपनियां बैटरी पर समझौता कर सकती हैं। किसी अच्छे ब्रांड से ही स्मार्टफोन खरीदें क्योंकि सर्विस और अपडेट सपोर्ट महत्वपूर्ण हैं। फोन खरीदते समय डिस्प्ले क्वालिटी और कैमरा परफॉर्मेंस का भी ध्यान रखें।



