तेलंगाना के नागरकुरनूल जिले में शैलम लेफ्ट बैंक कैनाल (एसएलबीसी) सुरंग में फंसे आठ लोगों को बचाने के लिए 12 रैट माइनर्स की एक विशेषज्ञ टीम ने बचाव अभियान शुरू कर दिया है। बता दें कि यह वही टीम है जिसने पिछले साल उत्तरकाशी में सिलक्यारा बेंड-बरकोट सुरंग ढहने के दौरान श्रमिकों को सफलतापूर्वक बचाया था।खनिकों में से एक मुन्ना कुरैशी ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया, ‘हमने कल रात (सोमवार) साइट का दौरा किया, स्थिति खराब है लेकिन कुछ भी असंभव नहीं है।’ कुरैशी सहित 12 सदस्यीय टीम ने 2023 में उत्तराखंड की सिल्कयारा बेंड-बरकोट सुरंग में फंसे 41 निर्माण श्रमिकों को बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।कुरैशी ने बताया कि सुरंग के अंदर बहुत अधिक जलभराव और कीचड़ है। कुछ टूटी हुई मशीनें भी वहां पड़ी हैं। उन्होंने आगे कहा कि कल हम उपकरण, औजार और सुरक्षा गियर की कमी के कारण काम शुरू नहीं कर सके। हमने अब औजार मांगे हैं और हम आज से अपना काम शुरू करेंगे।

उत्तरकाशी में सफल ऑपरेशन करने वाली रैट माइनर्स की टीम ने शुरू किया रेस्क्यू ऑपरेशन
ram


