राजकीय फुटबॉल अकादमी जोधपुर का दल अंडर 19 स्कूल नेशनल में भाग लेने के लिये हुए रवाना

ram

जोधपुर। इंफाल मणिपुर में 14 से 21 अप्रैल तक आयोजित होने वाले अंडर 19 स्कूल में भाग लेने के लिये राजकीय फुटबॉल अकादमी का 18 सदस्यीय दल 10 अप्रैल को जोधपुर से रवाना हुआ। फुटबॉल अकादमी के प्रभारी, जिला खेल अधिकारी भरत सिंह गुर्जर ने बताया कि अकादमी की टीम ने करूक्षेत्र में आयोजित विद्याभारती की राष्ट्रीय चैंपियनशिप को जीतकर स्कूल नेशनल में भाग लेने की अर्हता अर्जित की थी। इससें पूर्व अकादमी का 17 वर्षीय दल भी अंडर 17 स्कूल नेशनल जम्मू में भाग ले चुका है। उल्लेखनीय है कि अकादमी में कुल 40 खिलाड़ी राज्ययोजित आवासित है, जिनमें से इस सत्र में 36 खिलाड़ी स्कूल नेशनल में भाग लेकर इतिहास बना चुके है. साथ ही इस सत्र में अकादमी विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता उपविजेता के कुल 11 खिताब जीत चुकी है। अकादमी के इस ऐतिहासिक प्रदर्शन पर राजस्थान राज्य कीड़ा परिषद् के अध्यक्ष नीरज के पवन IAS, सचिव राजेन्द्र सिंह सिसोदिया अकादमी प्रभारी, रणविजय सिंह चाम्पावत ने प्रभारी भरत सिंह गुर्जर को बधाई दी।

भाग लेने वाली टीम इस प्रकार है
नीरज निर्वाण (कप्तान), कमल कच्छवाह (गोल कीपर), दुष्यंत सिंह (उपकप्तान), इशांत विजयवर्गीय, दैलू सिंह, मनोज प्रजापत, जितेन्द्र सिंह सोड़ा, विजय सिंह रावत, मोनू कुमार, रोहित विश्नोई, हर्षवर्धन सिंह, जसवंत सिंह राठौड़, नीरज यादव, भान प्रताप सिंह, रोहित मीणा, भगवान लाल कुमावन, वंश मेहरा, रमेश कुमार, विपिन कुमार (मैनेजर), चंद्रेश शर्मा (सहायक मैनेजर), भरत सिंह गुर्जर प्रशिक्षक।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *