बालोतरा। राज्य पशु ऊंट की घटती संख्या को रोकने के साथ ही संरक्षण और संवर्धन के लिए राजस्थान सरकार द्वारा ऊष्ट्र संरक्षण योजना संचालित की जा रही है। पशुपालन विभाग के उप निदेशक डॉ. मदन गिरी ने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राज्य पशु ऊंट के पशुपालकों को आर्थिक रूप से संबंल प्रदान करने के उदेश्य से ऊष्ट्र संरक्षण योजना के तहत दी जा रही प्रोत्साहन राशि को 10 हजार से 20 हजार रूपये कर दिया है। पूर्व में ऊंट के प्रसव पर ये सहायता राशि 10 हजार रुपए प्रदान की जा रही थी, जिसे अब सरकार के कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर बढ़ाकर प्रति प्रसव 20 हजार रुपए कर दिया गया है। उन्होने बताया कि ऑनलाइन आवेदन प्राप्त होने के बाद ये राशि दो किश्तों में दी जाएगी और दोनों बार विभाग के कार्मिकों की ओर से वेरिफिकेशन करने के पश्चात दी जाएगी। ऊंटपालकों को योजना से जुड़ने के लिए इसके लिए आधार और जन आधार के साथ ई मित्र पर आवेदन करना होता है।
उन्होने पशुपालकों से योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की।
राज्य पशु ऊंट के संरक्षण और संवर्धन के लिए राज्य सरकार कर रही विशेष प्रयास
ram


