धौलपुर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली, राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर द्वारा जारी दिशा निर्देशों एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला एवं सेशन न्यायाधीश अरुण कुमार अग्रवाल के निर्देशन में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश रेखा यादव द्वारा जिला कारागृह धौलपुर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बंदियों को कारागृह में मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं जैसे भोजन, आवास, नाश्ता, स्वच्छ पेयजल, चिकित्सीय सुविधाओं व रसोईघर, बैरक इत्यादि का जायजा लिया। उन्होंने कारागृह में प्रत्येक बैरिक में निरूद्ध बंदियों से वार्ता कर उनके प्रकरणों में पैरवी हेतु अधिवक्ता के संबंध में जानकारी लेने पर 1 बंदी द्वारा उसकी ओर से अधिवक्ता न होने का कथन किया गया, जिस पर से उपस्थित एलएडीसी अधिवक्ता एवं जेल अधीक्षक को बंदी की ओर से विधिक सहायता का प्रार्थना पत्र तैयार करवा कर इस प्राधिकरण को भिजवाये जाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने बंदियों से समस्याओं के बारे में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बंदियों से उनके अधिवक्ता एवं परिजनों से वार्ता के संबंध में पूछताछ करने पर 1 बंदी द्वारा अधिवक्ता से प्रकरण के संबंध में वार्ता कराने हेतु अनुरोध किया, जिसके संबंध में जेल अधीक्षक को, बंदी की उसके अधिवक्ता से वार्ता कराने हेतु निर्देश दिये। उन्होंने जेल में स्थित रसोई घर में पहुंचकर भोजन की गुणवत्ता का अवलोकन किया साथ ही खाना बनाने वाली नई मशीनों के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा आवश्यक निर्देश दिये। नालसा द्वारा प्रिजिन लीगल एड क्लिनिक के संबंध में जारी एसओपी में वर्णित दिशा-दिशा निर्देशों की पालना एवं आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये गये। इस मौके पर चीफ लीगल एड डिफेंस कॉउन्सिल अमित कम्ठान, डिप्टी चीफ एलएडीसी पप्पू सिंह गुर्जर, असिस्टेंट एलएडीसी मीता अग्रवाल, आराधना शर्मा, जेल क्लीनिक पर कार्यरत पीएलवी इन्द्रेश शर्मा, प्राधिकरण के कनिष्ठ सहायक सुरेंद्र सिंह, जेल अधीक्षक सुमन मीणा, शैलेन्द्र फौजदार सहित कारागृह का स्टॉफ एवं बंदी मौजूद रहे।
सचिव ने जिला कारागृह का निरीक्षण कर, जाने बंदियों के हालात एवं दिए आवश्यक निर्देश
ram


