छोटीखाटू। तहसील की सेठ श्री हजारीमल भंवरलाल नवल राजकीय सामुदायिक केन्द्र की छत जगह जगह से लीकेज हो रही है और सामुदायिक केन्द्र में साफ सफाई नही हो रही जिससे काफी पेरशानी हो रही है। कुछ दिनों पूर्व पूर्व मंत्री व विद्यायक यूनुस खान डीडवाना द्वारा 13 लाख रुपये पास करवा कर पीडब्लूडी विभाग को ठेका देकर छत पर डामर की शीट लगा कर कार्य करवा गया और लाइट फिटिंग करवाई गई। सीजन की पहली बारिश आने पर सामुदायिक केन्द्र की छत जगह जगह से लीकेज हो गई जिससे सामुदायिक केन्द्र मे बनी लेब, डिलेवरी वार्ड, सहित अन्य कमरों की छत से पानी टपक रहा है और जिससे रखा समान मशीनें और दवाईयों का नुकसान हो रहा है। लेब में भामाशाह द्वारा लाखों रुपये मशीनें लगाई गई थी जिससे मरीजों को जांचे हो सके किसी गरीब व्यक्ति को बहार नही जाना पड़े और आज छत लीकेज होने पर मशीनों में सीलन आ रही है और लाइट फिटिंग के छत के ऊपर तार नंगे पड़े है जिससे कभी भी कोई हानि हो सकती है। सामुदायिक केन्द्र में स्वीपर को पिछले पांच महीने तनख्वाह नही मिलने पर साफ कार्य बन्द कर दिया जिससे सामुदायिक केन्द्र में गंदगी फैल रही है और शौचालय की सफाई नही होने के कारण कोई व्यक्ति शौचालय में नही जा सकता। सामुदायिक केन्द्र में कई डाक्टर व अन्य पोस्टें खाली पड़ी जिससे मरीज परेशानी हो रहे है। अधिकारी डॉ दिवेश सैनी ने बताया पीडब्लू विभाग द्वारा ऊपर की छत की मरम्मत की गई थी और आज सीजन की पहली बारिश में सामुदायिक केन्द्र की छत जगह जगह से लीकेज हो रही है इसकी सूचना हमने डिपार्टमेंट को दे दी है सामुदायिक केन्द्र में सफाई कर्मचारी को पांच महीने पेमेंट नही मिल रहा है सफाई कर्मी को मातृ भूमि सुरक्षा एवं श्रम कल्याण समिति को ठेका दिया हुआ है। सफाई कर्मी अनुराग द्वारा भी लिखित शिकायती दी तो उसकी लिखित शिकायत पर सामुदायिक केन्द्र द्वारा मातृ भूमि सुरक्षा एवं श्रम कल्याण समिति को 9 जुलाई को सुचना दी गई उस समिति द्वारा कोई जबाब नही आया। पीडब्लू डी जेईन योगिता डीडवाना ने बताया की सामुदायिक केन्द्र की छत की मर-मत करवाई जिसका ठेका विकास नागणेच्चा को दिया गया मै जांच करूगी। सीएमएचओ और बीसीएमएचओ से बात करने पर सामुदायिक केन्द्र की पुरी जानकारी दी तब सीएमएचओ ने कहा जल्द ही समस्या का हल कर दिया जायेगा और जल्द ही पोस्टें भी भर दी जायेगी।

छोटीखाटू की राजकीय अस्पताल की छत जगह जगह से लीकेज, अस्पताल में साफ सफाई नही हो रही
ram


