पिछले बजट में पत्रकारों के लिए घोषित RJHS योजना अब लागू होगी

ram

जयपुर। पिछले बजट में राजस्थान के पत्रकारों के लिए घोषित की गई हैल्थ कवरेज योजना RJHS अब जाकर लागू होगी। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा इस योजना की शुक्रवार को भीलवाड़ा में शुरुआत करेंगे। इसे जल्द से जल्द लागू किए जाने के लिए प्रदेश के तमाम पत्रकार संगठनों की ओर से लगातार मांग की जा रही थी। क्योंकि कोई हैल्थ कवरेज योजना नहीं होने से प्रदेश के पत्रकारों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा था। इस बजट की घोषणाएं कब लागू होंगी फिलहाल कुछ कहा नहीं जा सकता।

इधर, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि आपणो अग्रणी राजस्थान के सपने को साकार करने के लिए राज्य सरकार ने सुशासन के जरिए प्रदेश के विकास को नई गति प्रदान की है। इसी क्रम में सुशासन उत्सव के जरिये प्रदेश के विभिन्न वर्गों को जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा।उल्लेखनीय है कि राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य में प्रदेशभर में साप्ताहिक महोत्सव के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में 28 मार्च (शुक्रवार) को भीलवाड़ा में राज्य स्तरीय विकास एवं सुशासन उत्सव आयोजित होगा।

इस आयोजन में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा विभिन्न विभागों की महत्वपूर्ण योजनाओं के दिशा-निर्देश जारी करने के साथ ही 10 हजार करोड़ रुपए के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे।आयोजन में शर्मा द्वारा डेलीगेशन के आदेश, फायर एनओसी प्राप्त करने की प्रक्रिया के सरलीकरण के आदेश, नए जिलों में डीएमएफटी के गठन के आदेश, हरित अरावली विकास परियोजना एवं अन्नपूर्णा भण्डार के दिशा-निर्देश जारी करने के साथ ही प्रत्येक जिले की पंचगौरव बुकलेट भी जारी की जाएगी। इस आयोजन में विशेष रूप से मुख्यमंत्री शर्मा पत्रकारों की हेल्थ कवरेज योजना (आरजेएचएस) का शुभारम्भ करेंगे। मुख्यमंत्री द्वारा सब रजिस्ट्रार कार्यालय का समय सप्ताह में 2 दिन सुबह 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक करने के दिशा-निर्देश जारी करने के साथ ही चिकित्सा ऐप लॉन्च की जाएगी तथा ई-गवर्नेंस अवार्ड भी प्रदान किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *