कस्बा राजलदेसर में गहरा रही है पीने के पानी की समस्या

ram

रतनगढ़ ।तहसील के राजलदेसर कस्बे के वार्ड संख्या 35 में पिछले तीन महीने से पीने के पानी की समस्या से वार्डवासी काफी परेशान है। वार्ड के लोगों ने बताया पिछले तीन महीने से पीने का पानी नहीं आने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तथा मजबूरन 400 रुपए देकर टैंकर से पानी डलवाना पड़ता है। विभाग के अधिकारियों को लगातार समस्या के समाधान को लेकर अवगत करवाया जा चुका है, फिर भी किसी तरह की कोई सुनवाई नहीं हो रही है। वार्ड के लोगों ने बताया मुश्किल से आधा घड़ा पानी घरों में आता है, जो इस भीषण गर्मी में काफी कम है। वार्ड की संतोष ने बताया समय रहते हुए जलदाय विभाग अगर पीने का पानी का समाधान नहीं करेगा तो, विभाग के आगे मटकिया फोड़कर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा, जिसकी समस्त जिम्मेवारी जलदाय विभाग की होगी। वहीं महिलाओं ने हाथों में खाली मटके लेकर जलदाय विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *