राइजिंग राजस्थान में हुए एमओयू से बदलेगी राजस्थान की तस्वीर : जितेन्द्र गोठवाल

ram

टोंक। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सरकार के एक साल में अभी हाल ही में हुए राइजिंग राजस्थान कार्यक्रम में देश-विदेश के निवेशकों को आमन्त्रित किया गया, जिसमें उन्होने मुख्यमंत्री के विश्वास को कायम रखते हुए 35 लाख करोड़ रुपए के एमओयू किये गये। भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं खंडार विधायक जितेंद्र गोठवाल मंगलवार को स्थानीय सर्किट हाउस में पत्रकारों को सम्बोधि कर रहे थे। इस मौके पर उन्होने कहा कि निवेशकों के साथ हुए एमओयू से प्रदेश के लोगों को रोजगार मिलेगा, जिससे राजस्थान की तस्वीर भी बदलेगी। गोठवाल ने कांग्रेस की पिछली सरकारों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वे वोट बटोरने के लिए आखिरी साल चुनाव के समय राइजिंग राजस्थान जैसे आयोजन किए जाते थे, ताकि वोट हासिल किए जा सकें। उन्होने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट तथा प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा द्वारा भाजपा सरकार के खिलाफ की जा रही बयानबाजी मामले में इन नेताओं को कोसने में पीछे नहीं रहें। उन्होंने पायलट को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वह पांच साल तक मुख्यमंत्री से झगड़ते थे, कभी टोंक की सुध नहीं ली पायलट को राजस्थान नहीं बल्कि अपना विधानसभा क्षेत्र टोंक संभालना चाहिए। वहीं गोविंद सिंह डोटासरा की तरफ से पर्ची वाले मुख्यमंत्री संबंध बयान मामले में गोठवाल ने कहा कि पर्ची से तो एक ही परिवार से कई आरएएस तो कई आरपीएस बन गए यह उनकी सरकार थी, अब भजनलाल शर्मा सरकार है, जिसके एक साल के शासन में एक भी पर्चा लीक नहीं हुआ, इतना ही नहीं पिछली सरकार में पर्चा लीक में शामिल लोगों को जेल की सीखंचो के पीछे पहुंचाया है। हाल ही में कांग्रेस के पूर्व मन्त्री प्रतापसिंह खचरियावास की ओर से टोल संबंधी दिये गये बयान के मामले में पूछे गए सवाल के जवाब में गोठवाल ने हमला बोलते हुए कहा कि शायद खाचरियावास यह भूल गए कि हमारी भाजपा की पिछली सरकार ने स्टेट टोल बन्द किया था, लेकिन कांग्रेस की सरकार ने ही टोल फिर से शुरू किया था। भाजपा प्रदेश महामन्त्री जितेन्द्र गोठवाल ने कहा कि भजनलाल शर्मा वह मुख्यमन्त्री है, जो सुबह छह बजे एक्सीडेंट होता है तो खुद वहां पहुंच जाते है, यदि कोई एक्सीडेंट में घायल दिखता है तो अपनी गाड़ी से अस्पताल पहुंचाते है। इतना ही नही पिछले एक साल में राजस्थान बिजली, शिक्षा सहित हर क्षैत्र में अग्रणी पंक्ति में खड़ा है। उन्होंने कहा कि पिछले कई सालों से कांग्रेस ने ईआरसीपी मामले को अटकाए रखा, कांग्रेस नेता कहते थे कि भाजपा ईआरसीपी लागू नही कर पाएगी, लेकिन सत्ता संभालने के एक साल में ईआरसीपी जैसा बड़ा निर्णय लिया। मुख्यमन्त्री भजनलाल शर्मा में ही ऐसे मुख्यमन्त्री है जिन्होंने जनता से किए वायदों के पूरा किए जाने का एक साल में बड़ा काम किया है। भाजपा प्रदेश महामन्त्री जितेन्द्र गोठवाल के टोंक पहुंचने पर भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत सिंह मेहता ने उन्हें साफा एवं भाजपा का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया। जिलाध्यक्ष मेहता ने कहा कि भाजपा कि भजनलाल शर्मा की अगुवाई में गठित सरकार का एक साल का कार्यकाल बेमिसाल है, जिसने अपने अधिकांश वायदे पूरे किए है, साथ ही जल्दी ही विकसित राजस्थान का सपना पूरा होगा। इस मौके पर जिला प्रमुख सरोज बंसल, जिला उपाध्यक्ष खेमराज मीणा, जिला महामंत्री दीपक संगत, जिला प्रवक्ता रामअवतार धाभाई एवं जयनारायण वर्मा आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *