देशभक्ति से सराबोर ‘मातृभूमि’ गीत ने छुआ दिल, गलवान पर बनी फिल्म से जुड़ा खास तोहफा

ram

मुंबई। सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। यह फिल्म साल 2020 में गलवान घाटी में हुए भारत-चीन संघर्ष पर आधारित एक ऐतिहासिक वॉर ड्रामा फिल्म है। गणतंत्र दिवस से पहले मेकर्स ने दर्शकों के लिए एक खास तोहफा दिया है। उन्होंने फिल्म का नया गाना ‘मातृभूमि’ रिलीज कर दिया है। फिल्म में सलमान खान मुख्य भूमिका में हैं, जबकि चित्रांगदा सिंह भी अहम किरदार निभा रही हैं। ‘मातृभूमि’ एक पैट्रियॉटिक सॉन्ग है, जिसे अरिजीत सिंह, श्रेया घोषाल और मास्टर सनी धरमकोट ने अपनी शानदार आवाज से सजाया है, जबकि इसके लिरिक्स समीर अंजान ने लिखे हैं और म्यूजिक हिमेश रेशमिया ने तैयार किया है।
सलमान खान ने फिल्म का गाना अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर शेयर किया। इसके साथ उन्होंने लिखा, “गाना मातृभूमि रिलीज हो चुका है।”
इस गाने के रिलीज होते ही फैंस और दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। कई लोगों ने इसे सुनकर भावुक होने की बात कही और इसे ‘बेस्ट’ बताया। गाना देश की मातृभूमि के लिए प्यार, सैनिकों की बहादुरी और बलिदान की भावना को बखूबी दर्शाता है।
अपूर्व लाखिया के निर्देशन में बनी इस फिल्म में साल 2020 में गलवान घाटी में हुए संघर्ष की कहानी को बयां किया गया है, जिसमें भारतीय सैनिकों ने चीनी सेना का डटकर मुकाबला किया था। फिल्म में सलमान कर्नल बिकुमल्ला संतोष बाबू की भूमिका निभा रहे हैं, जो उस संघर्ष में शहीद हुए थे और उन्हें महावीर चक्र से सम्मानित किया गया था।
फिल्म में सलमान और चित्रांगदा के साथ जेन शॉ, अंकुर भाटिया, अभिलाष चौधरी, हीरा सोहल और विपिन भारद्वाज समेत कई मंझे हुए कलाकार अहम भूमिका में दिखेंगे। ‘बैटल ऑफ गलवान’ साल 2026 में रिलीज होगी। इससे पहले मेकर्स ने फिल्म का टीजर जारी कर दिया था। यह फिल्म 17 अप्रैल 2026 को रिलीज होगी। अब देखना होगा कि यह फिल्म दर्शकों के दिलों में कैसी पहचान बनाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *