नई दिल्ली । विदेश यात्रा करने वाले भारतीयों की संख्या में रिकॉर्ड इजाफा देखने को मिल रहा है और यह अब महामारी के पहले की संख्या से भी अधिक हो गई है। एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। वीएफएस ग्लोबल की ओर से संकलित किए गए आंकड़ों में बताया गया कि भारत में वीजा की संख्या 2024 में सालाना आधार पर 11 प्रतिशत बढ़ी है और यह महमारी के पहले (2019) की संख्या से 4 प्रतिशत अधिक हो गई है।2024 में भारतीय यात्रियों के लिए लोकप्रिय गंतव्यों में कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, नीदरलैंड, स्विट्जरलैंड, सऊदी अरब, संयुक्त राज्य अमेरिका और यूनाइटेड किंगडम शामिल थे।
वीएफएस ग्लोबल के मुख्य परिचालन अधिकारी (दक्षिण एशिया) युम्मी तलवार ने कहा, “भारत में अंतरराष्ट्रीय यात्रा की मजबूत मांग बनी हुई है और यह स्पष्ट होता है कि यह मजबूत गति 2025 में भी बनी रहेगी।”तलवार ने आगे कहा कि आवेदकों को वीएफएस ग्लोबल होने का दावा करने वाली नकली वेबसाइटों और फर्जी सोशल मीडिया पेजों से बचना चाहिए।रिपोर्ट में आगे बताया गया कि कस्टमाइज्ड वीजा सेवाओं का चलन मजबूत बना हुआ है, वीएफएस ग्लोबल ने वीजा एट योर डोरस्टेप (वीएवाईडी) सेवा की मांग में मजबूत वृद्धि देखी है। यह प्रीमियम सेवा आवेदकों को अपने पसंदीदा स्थान से बायोमेट्रिक नामांकन सहित अपनी वीजा प्रक्रिया पूरी करने की अनुमति देती है।2024 में भारत में वीएवाईडी बुकिंग में 2019 की तुलना में छह गुना से अधिक वृद्धि और 2023 की तुलना में 21 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।