एनडीए का कुनबा तिनका-तिनका बिखर रहा है: सुरेंद्र राजपूत

ram

लखनऊ। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने एनडीए पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि एनडीए का कुनबा तिनका-तिनका बिखर रहा है और इसके डूबते जहाज में कोई सवारी नहीं करना चाहता। आईएएनएस से बातचीत में उन्होंने दावा किया कि उपेंद्र कुशवाहा नाराज हैं। साथ ही केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी और चिराग पासवान के बीच भी सीटों को लेकर खींचतान चल रही है। उन्होंने कहा कि चिराग पासवान नीतीश कुमार की सीटों पर जोर दे रहे हैं, जबकि मांझी भी पासवान के खिलाफ फॉर्म दे रहे हैं। राजपूत ने नीतीश कुमार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि नीतीश कुमार के भ्रष्टाचार की लूट का हिस्सा लोग मांग रहे होंगे, इसलिए एनडीए बिखर रहा है। उन्होंने चुनाव आयोग और भाजपा पर वोट चोरी का आरोप लगाया और कहा कि इस माहौल में एनडीए के सभी दलों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।
उन्होंने महागठबंधन की जीत का दावा करते हुए कहा कि हमारा महागठबंधन बिहार में सरकार बनाएगा और लोगों की समस्याओं का समाधान करेगा।
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण और ग्रेप-1 लागू होने पर उन्होंने भाजपा सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि ग्रेप-1 लागू करना अच्छी बात है, लेकिन प्रदूषण को नियंत्रित करने के तरीके स्पष्ट करने चाहिए। पहले भाजपा हरियाणा में पराली जलने को प्रदूषण का कारण बताती थी। अब दिल्ली में भाजपा की सरकार है, तो प्रदूषण का कारण क्या है? क्या गंगा-जमुना साफ हो गई? ट्रिपल इंजन सरकार के बावजूद प्रदूषण की जिम्मेदारी पूरी तरह भाजपा की है। अगर प्रदूषण कम नहीं होता है तो इसकी जिम्मेदारी भाजपा की होगी।
आईपीएस पूरन कुमार आत्महत्या मामले में उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के दौरे के बाद मृतक के परिवार और पूरे दलित समाज में भरोसा जगा है। उन्होंने बताया कि राहुल गांधी के जाने के बाद परिवार पोस्टमार्टम और अंतिम संस्कार के लिए तैयार हुआ। हम दलित समाज को भरोसा दिलाना चाहते हैं कि राहुल गांधी पिछड़े, दलित, आदिवासी, महिलाओं, नौजवानों और किसानों की लड़ाई अंतिम समय तक लड़ेंगे और पूर्ण न्याय दिलाएंगे।
भाजपा सांसद सुकांत मजूमदार द्वारा दुर्गापुर गैंगरेप मामले पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के बयान पर प्रतिक्रिया देने पर कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने कहा कि सुकांत मजूमदार या भाजपा के नेता इंडिया गठबंधन के नेताओं पर नजर रखते हैं और हमारे नेताओं के हर बयान पर प्रतिक्रिया देते हैं। क्या सुकांत मजूमदार ने योगी आदित्यनाथ की सरकार के खिलाफ कोई बयान दिया? भाजपा शासित राज्यों में महिलाओं के खिलाफ अत्याचार हो रहे हैं। इस पर कोई बयान नहीं दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *