दौसा। दौसा के भांडारेज में कांग्रेस नेता व पूर्व सरपंच मिठ्ठू लाल सैनी की मूर्ति अनावरण करने के लिए दौसा पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट ने भाजपा पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री बिट्टू जी ने जिस भाषा का प्रयोग किया राहुल जी के लिए किया है ऐसी ओछी भाषा का प्रयोग करना सही नहीं है। मुझे लगता है कि यह जानबूझकर किया गया है उनको माफी मांगनी चाहिए।इस दल को माफी मांगनी चाहिए भारत सरकार को माफी मांगनी चाहिए । नेता प्रतिपक्ष के खिलाफ इतनी ओछी भाषा का प्रयोग करना किसी रूप में भी सही नहीं है और मुझे लगता है कि यह जानबूझकर किया गया है। क्योंकि नए-नए भाजपा में गए हैं उनको वफादारी साबित करने के लिए यह सब बातें बोलनी पड़ती होगी राहुल जी के लिए बहुत गलत है तत्काल माफी मांगनी चाहिए । एक शिवसेना के विधायक हैं उन्होंने भी राहुल जी को धमकी दी है एक भाजपा के दिल्ली के नेता ने भी राहुल जी को जान से मारने की धमकी दी है मतलब इस राजनीति में आज भाजपा अगर बैकफुट पर है चुनाव प्रचार में हरियाणा में जम्मू-कश्मीर में भाजपा पिछड़ रही है अपने आप को कांग्रेस से पीछे मानती है तो बौखलाहट में राहुल जी को टारगेट करने के अलावा कुछ विकल्प बचता नहीं है मुझे लगता है कि कहीं ना कहीं उनके अंदर यह राजनीतिक कमजोरी है 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद बैसाखियों पर वह सरकार को चला रहे हैं।
तो अपनी भडा़स निकालने के लिए नेताओं को बोला गया है कि कांग्रेस पार्टी को राहुल गांधी को जितना भला बुरा कहोगे कोसोगे उतना मजबूत होकर हम आगे निकलेंगे । पायलट ने कहा कि हरियाणा में एकतरफा हवा हमारी चल रही है इंडिया एलांयस की सरकार बनेगी जम्मू-कश्मीर में ओर झारखंड महाराष्ट्र में भी कांग्रेस की सरकार बनेगी।मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के विदेश से दौरे से लौटने के सवाल पर पायलट ने कहा कि सरकार पूरी तरफ है मैं मानता हूं लॉ एंड ऑर्डर चरमरा गया है कई सारे सत्ता के केंद्र बन गए हैं कौन सरकार में है कोन नहीं है इसमें असमंजस है किसकी चलेगी किसकी नहीं चलेगी संगठन कुछ बोलता है सरकार कुछ बोलती है 10 महीने का अल्प समय और लोकसभा चुनाव में जो कांग्रेस पार्टी का परफॉर्मेंस रहा उसको देखते हुए कहीं नहीं कहीं भाजपा में भी हताशा है । जिस प्रकार का काम सरकार को करना चाहिए विकास का बिजली पानी का वो कर नहीं पा रहे हैं लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति अच्छी है जोधपुर में चार चार पांच पांच बलात्कार हो रहे हैं महिलाओं के साथ अत्याचार हो रहे हैं अलवर के पास आतंकी का जो ट्रेनिंग सेंटर पाया गया है लोन ऑर्डर को लेकर इतनी सारी कमियां मिल रही है लेकिन सरकार कंट्रोल नहीं कर पा रही है मुझे लगता है कि सरकार को अधिकारियों को तुरंत प्रभाव से निर्देशित करना चाहिए कि लॉ एंड ऑर्डर बहाल रहे ।
डोटासरा के साडू वाले बयान पर पायलट ने सवाल को टालते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी विपक्ष में है हम लोगों ने हमेशा एक सक्रिय विपक्ष की भूमिका निभाई है हम लोग सदन के अंदर ओर बाहर सरकार की जवाबदेही तय करते हैं सरकार के खुद के विधायक सरकार का विरोध करते हैं इसमें कांग्रेस पार्टी कुछ नहीं कर सकती लेकिन कांग्रेस पार्टी मजबूत तरीके से विपक्ष का काम कर रही है हमारे तमाम नेता एकजुट होकर काम कर रहे हैं सरकार को मजबूर करेंगे कि वो विकास के कामों को करें हमारी सरकार के पिछले कार्यकाल में जो काम हम छोड़ गये थे उनको रोक दिया है कहीं ना कहीं द्वेष की भावना से वो काम कर रहे हैं ।इस अवसर पर दौसा सांसद मुरारीलाल मीणा,पूर्व मंत्री ममता भूपेश,विधायक कांति प्रसाद मीणा, अमीन कागजी, प्रदेश कांग्रेस ओबीसी विभाग चेयरमैन हरसहाय यादव, जिलाध्यक्ष रामजीलाल ओंढ़, जिलाप्रमुख हीरालाल सैनी,पूर्व विधायक गजराज खटाणा, ओमप्रकाश हुडला, वेदप्रकाश सोलंकी में सम्बोधित किया। कार्यक्रम में सभी प्रधान, जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्यगण, सहित पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता साथी, व आमजन उपस्थित रहे।