बीकानेर। मुक्ता प्रसाद नगर पुलिस थाना क्षेत्र स्थित एक गैराज में घुसकर बदमाशों ने जमकर तोडफ़ोड़ कर वहां काम कर रहे कर्मचारी को उठा अपने साथ ले गए। इस आशय की रिपोर्ट गैस गोदाम के नजदीक रहने वाले अर्जुनदास स्वामी ने पुलिस को दी है। रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि इशानु सोनी, गणेशदान बीठ्ठू, शिव कुमार सोनी, लालचन्द सोनी और पांच-छह अन्य एकराय होकर उसके मोटर गैराज में अनाधिकृत रूप से घुस आए। आरोप है कि आरोपियों ने गैराज में जमकर तोडफ़ोड़ की तथा कीमती सामान चुरा ले गए। आरोप है कि आरोपी गैराज में काम करने वाले राजू भादू को उठा अपने साथ ले गए। पुलिस ने रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
गैराज में घुसकर बदमाशों ने जमकर की तोडफ़ोड़, कर्मचारी को उठा ले गए, आरोपी नामजद
ram