झालावाड। जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक बुधवार को जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय के सभागार में आयोजित की गई। इस दौरान जल जीवन मिशन, हर घर नल से स्वच्छ जल तथा स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के कार्यों एवं प्रगति पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वृहद् पेयजल परियोजनाओं एवं एकल ग्राम पेयजल योजना में इस वित्तीय वर्ष में लिये गये लक्ष्यों को पूर्ण करने के संबंध में योजना में प्रगति लाते हुए लक्ष्यों को निर्धारित समय पर अर्जित करें।
उन्होंने कहा कि ऐसे आंगनबाड़ी केन्द्र तथा चिकित्सा संस्थान एवं राजकीय विद्यालय जो नल कनेक्शन से विहीन है उनकी सूची प्रदान करें तथा उनमें नल कनेक्शन करवाया जाये जिससे झालावाड़ जिले में राजकीय विद्यालयों, चिकित्सा संस्थानों व आंगनबाड़ी केन्द्रांे में शत प्रतिशत जल संबन्ध स्थापित हो सके।
बैठक में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता विष्णु चन्द गोयल एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग (परियोजना) के अधीक्षण अभियंता दीपक कुमार झा ने जिले में चल रही विभिन्न पेयजल परियोजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।
इस दौरान जिला कलक्टर ने स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत ग्राम पंचायतों में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेन्ट, लिक्विड वेस्ट मैनेजमेन्ट एवं ओडिएफ प्लस के लिए चल रहे कार्यों की भी समीक्षा की। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के परियोजना प्रबंधक को जिले में चल रहे गोबरधन प्लान्ट के कार्य को शीघ्र पूर्ण कराते हुए इसी माह में प्लान्ट को प्रारंभ करवाने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त उन्हांेने ग्रामीण क्षेत्रों में नाले-नालियों की व्यापक साफ-सफाई करवाने के भी निर्देश दिए।
बैठक में वाटरशेड के अधीक्षण अभियंता जीतमल नागर, सहायक वन संरक्षक संजू कुमार शर्मा, कार्यवाहक मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी प्रकाश चन्द सोनी, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक हेमराज पारेता, जेवीवीएनएल के अधिशाषी अभियंता के.एल. बड़ोदिया, महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक दिलीप सिंह गुप्ता, एचआरडी कन्सल्टेंट राजेन्द्र कुमार शर्मा, हाइड्रोजियोलोजिस्ट डॉ. विक्रम टांक एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

जिला कलक्टर की अध्यक्षता में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक हुई सम्पन्न
ram


