जमवारामगढ़ कस्बे के राम बगीची मोहल्ले में रविवार को अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर वृद्ध महिला की गला रेत कर हत्या कर चांदी-सोने के जेवर व नगदी लेकर फरार हुए बदमाश घटना के दुसरे दिन भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। हालाकी जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शांतनु कुमार सिंह के निर्देशन में हत्यारो की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की 6 टीमें संभावित स्थानो पर लगातार दबिश दे रही हैं। गौरतलब हैं की घटना के समय मृतका छोटी देवी मीना पत्नी मांगीलाल उम्र 70 साल घर पर अकेली ही थी। मृतका का बेटा खेत की तरफ गया हुआ था वहीं उसका पति बकरियां चराने गया हुआ था। इसी दौरान अज्ञात बदमाशों घर में घुसकर गला रेत कर वृद्ध महिला की हत्या कर दी। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि अज्ञात बदमाशों ने चाकू से महिला का गला रेत कर हत्या कर वंहा से चांदी का जोलिया , कानो के बाटे और बटुए से 11 हजार की नगदी लेकर फरार हो गए। बदमाशों ने महिला के पैरों से चांदी के कड़े भी निकलने की कोशिश की। कड़े निकालने के लिए बदमाशों ने वृद्ध महिला के पांव भी तोड़ दिए। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि घटनास्थल पर एक सीडी डीलक्स मोटरसाइकिल मिली है। कयास लगाए जा रहे हैं कि यह मोटरसाइकिल हत्यारो की हो सकती हैं। इसके अलावा हत्यारे मौके पर हत्या करने में उपयोग में लिया गया चाकू भी छोड़ गए, जिसे पुलिस ने कब्जे में लिया हैं। हालांकि पुलिस हत्या में प्रयुक्त चाकू व मोटरसाइकिल मिलने की बात को सिरे से नकार रही हैं। हत्या की सूचना के बाद जमवारामगढ़ थाना प्रभारी हरदयाल मीणा पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और आला अधिकारियों को इसकी सूचना दी। इसके बाद एफएसएल व डाग स्क्वाड टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य उठाए। दुसरे दिन परीजनों की मौजूदगी में उप जिला अस्पताल जमवारामगढ़ में शव का पोस्मार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।

पुलिस की पकड़ से बाहर वृद्ध महिला के हत्यारे, 6 टीमें जुटी हैं हत्यारों की तलाश में
					ram				
			
			
 

