सवाईपुर:- 22 जनवरी को अयोध्या में प्रभु श्री राम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होगी, इसको लेकर अयोध्या से पूजित अक्षत ( पीले चावल) घर-घर वितरण हेतु भेजें गए हैं, उन पूजित अक्षत कलश की खजीना गांव में बुधवार रात्रि को गाजे-बाजे के साथ यात्रा निकालते हुए जोरदार स्वागत किया | कार सेवक लादूलाल जाट ने बताया कि अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को होगी, जिसके आमंत्रण को लेकर अयोध्या से आए पूजित अक्षत ( पीले चावल ) के कलश का खजीना गांव में पहुंचने पर ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत करते हुए, ढोल नगाड़ों के साथ बालाजी मंदिर से अक्षत कलश के कलश यात्रा शुरू हुई जो गांव के विभिन्न मार्गो से होते हुए चारभुजा नाथ मंदिर पर पहुंची, जहां सर्वप्रथम चारभुजा नाथ को पुजित अक्षत कलश व अयोध्या से आये पत्रक को चारभुजा नाथ को भेंट कर न्योता दिया, जिससे पूरे गांव का वातावरण भक्ति में हो गया और हर तरफ जय श्री राम के जयकारे गूंज उठे | इस दौरान कार सेवक लक्ष्मण जाट व रामपाल जाट, युवा कमलेश सुथार, पवन सुथार, रामसुख सुथार, सत्यनारायण गोस्वामी, गोपाल गोस्वामी, जगदीश गोस्वामी, महावीर जाट, गोपाल डेला, गोपाल जाट, जमना जाट, पण्डित विष्णु, जगदीश पुजारी बालू जाट, भोपाल जाट, घनश्याम सुथार, दिनेश सुथार, बालू लुहार, मुकेश, राजू सुथार, रामस्वरूप, मांगी लाल, भैरू डाबला आदि कई मौजूद रहे ||
खजीना में अयोध्या से आए अक्षत कलश की निकली यात्रा
ram