जम्मू कश्मीर के पहलगाम की घटना ने सबको झकझोर के रख दिया: गहलोत

ram

जयपुर। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। उन्होंने इस हमले की निंदा करते हुए इसे ‘‘मानवता पर कलंक’’ बताया।गहलोत ने कहा, ‘‘इस घटना ने सभी को झकझोर के रख दिया है, ये मानवता पर कलंक है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आतंकवादियों ने जो आतंक मचाया है पूरे देश में ‘रिएक्शन’ होना स्वाभाविक है। उन पर क्या गुजरी होगी जिनकी आंखों के सामने परिवार का मुखिया चला गया, कई लोग भर्ती भी हैं। इसकी जितनी घोर निंदा करें उतनी कम है। निंदा के लिए शब्द ही कम पड़ जाते हैं ऐसी स्थिति है।’’
कांग्रेस नेता ने देश के सशस्त्र बलों की ताकत और लचीलेपन पर भरोसा जताया। उन्होंने कहा, ‘‘मेरा विश्वास है कि देश की सेना, बीएसएफ में मुकाबला करने का दमखम है, वे भविष्य में मुकाबला करेंगे और ये भी पता लगाएंगे कहां चूक हुई है। वहां हजारों लोग मौजूद थे उसके बीच इतनी बड़ी घटना हो गई। इसने सभी को हिला के रख दिया।’’कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि राजनीतिक मतभेदों के बावजूद सभी नागरिक और राजनीतिक दल राष्ट्रीय संकट के ऐसे समय में एक साथ आते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘देश ने एकता का संकल्प लिया हुआ है। मेरा मानना है कि इनको मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *