सरकार विधानसभा में प्रदेश की समृद्धि एवं सुरक्षा हित के सभी मुद्दों पर चर्चा को है तैयार: योगी आदित्यनाथ

ram

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार सदन में नौजवानों, महिलाओं, किसानों, युवाओं, प्रदेश की समृद्धि एवं सुरक्षा के हित के सभी मुद्दों पर चर्चा को तैयार है। मुख्यमंत्री ने विधानसभा के शीतकालीन सत्र से पहले विधान भवन में प्रवेश करने से पहले पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश ने विगत साढ़े सात वर्ष में विकास एवं सुरक्षा के नए प्रतिमान स्थापित किए हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में विकास, सुरक्षा, समृद्धि, आस्था एवं आधुनिकता का जो संगम देखने को मिल रहा है, उसका रास्ता भी इसी विधानमंडल से प्रारंभ होता है।
योगी ने शीतकालीन सत्र में सभी सदस्यों का स्वागत किया और कहा कि सरकार सदन में नौजवानों, महिलाओं, किसानों, युवाओं, प्रदेश की समृद्धि एवं सुरक्षा के हित के सभी मुद्दों पर चर्चा को तैयार है। उन्होंने कहा कि विधानमंडल सार्थक बहस का मंच बने, इसमें सबके सहयोग की अपेक्षा है। उनका कहना था कि विपक्षी दलों के साथियों से भी आग्रह है कि वे तैयारी के साथ आएं। मुख्यमंत्री ने कहा,‘‘हमारा सदन सार्थक मुद्दों पर चर्चा के लिए जाना जाए, इस विश्वास के साथ पूरे शीतकालीन सत्र को सुगमता पूर्वक चलाने अपील करता हूं।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *