कोटपूतली-बहरोड़। केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्री एवं अलवर सांसद भूपेन्द्र यादव ने कहा कि आमजन का हित सरकार की प्राथमिकता है, केंद्र एवं राज्य सरकार आमजन के सर्वांगीण विकास के लिए संकल्पबद्ध है, जिसके लिए निरन्तर प्रयास किए जा रहे हैं एवं जमीनी स्तर पर विकास की लहर देखी जा रही है। उन्होंने कहा कि मेरा लक्ष्य आने वाले 4 सालों में क्षेत्र की समस्त ग्राम पंचायतों में आमजन के बीच पहुंचकर उनकी समस्याओं का निराकरण करना है, इस कार्य हेतु मैं प्रतिबद्ध हूं।
केंद्रीय पर्यावरण मंत्री यादव संसदीय क्षेत्र अलवर में शुरू किए गए नवाचार के तहत रविवार को बहरोड़ विधानसभा की ग्राम पंचायत खोहरी, कोहराना, ऊंटोली, महाराजावास के लिए ग्राम पंचायत ऊंटोली के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के परिसर में तथा ग्राम पंचायत दौसोद, माजरी कलां, बिचपुरी एवं रोडवाल के लिए ग्राम पंचायत बिचपुरी के लिए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिचपुरी के परिसर में आयोजित ‘सांसद संपर्क संवाद यात्रा’ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। केंद्रीय मंत्री यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की भावना ‘सबका साथ सबका विकास’ के तहत ‘सांसद संपर्क संवाद यात्रा’ का आयोजन किया जा रहा है जिसमें गांव-गांव जाकर आमजन की परिवेदना को सुनकर उनका निराकरण करने के साथ उस क्षेत्र की आवश्यकता के अनुरूप विकास कार्य कराने के साथ केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं से सभी पात्र व्यक्तियों को लाभांवित कराना है।
गुलदस्तों के स्थान पर पुस्तकें ली और विद्यालय को भेंट की, ग्रामीणों को पौधे भेंट किए
केंद्रीय मंत्री यादव ने सार्वजनिक कार्यक्रमों में नागरिकों के द्वारा किए जाने वाले अभिनन्दन व स्वागत में गुलदस्तों, फूलमाला व साफे की बजाय उपयोगी पुस्तकें भेंट करने की अभिनव पहल की है। उन्होंने कहा कि गुलदस्ते एवं फूलमालाएं कुछ समय पश्चात अनुपयोगी हो जाती है। उसी राशि से उपयोगी पुस्तकें भेंट की जाए जिनका उपयोग लम्बे समय तक युवा कर सकेंगे। केंद्रीय मंत्री यादव ने सार्वजनिक समारोह में भेंट स्वरूप मिलने वाली पुस्तकों को सरकारी स्कूल की लाइब्रेरी हेतु भेंट करते हैं। ताकि इनका लम्बे समय तक ज्ञान अर्जन के लिए इनका उपयोग हो सके। इसी प्रकार पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक और नई पहल श्री यादव द्वारा की गई है जिसके तहत सांसद संपर्क संवाद यात्रा के दौरान प्रत्येक गांव को 11-11 पौधे भेंट करते हैं तथा उन ग्रामीणों से 111-111 पौधे अपनी ओर से और लगाने के लिए आह्वान करते हैं।



