
विजेता प्रतिभागियों का किया सम्मान।
डीडवाना मनुष्य जीवन में और सनातन धर्म में हर पर्व को उत्साह एवं उमंग के साथ-साथ मनोरंजन स्वरूप सामाजिक समरसता के लिए भी मनाया जाता है और ऐसा ही सामाजिक समरसता का परिचय इस जांगिड़ भवन में जांगिड़ नवयुवक मंडल द्वारा दुर्गा पूजा महोत्सव के तहत गरबा नृत्य कार्यक्रम के गरिमामय आयोजन को लेकर किया गया है जो सराहनीय कार्य हैं।
नगर के प्रमुख जोगा मंडी धाम के महंत लक्ष्मणनाथ जी महाराज ने यह बात जांगिड़ भवन में गरबा नृत्य कार्यक्रम के दौरान कही। महाराज ने कहा कि 5 दिन तक आयोजित इस कार्यक्रम में महिला पुरूषों ने शांतिपूर्वक कार्यक्रम में भाग लेकर इस आयोजन को सफल बनाया है। नवयुवक मंडल के अध्यक्ष टिकमचंद दमीवाल ने बताया कि इस दौरान विजेता प्रतिभागियों का सम्मान किया गया। सोमवार रात्रि को राजस्थानी नृत्य गरबा में बालक वर्ग में निरूषा प्रथम, नन्दिनी द्वितीय व पीयूष तृतीय स्थान पर रहे। वहीं छात्रा वर्ग में कोमल राठौड़ प्रथम, श्रेयसी द्वितीय, दिव्यांशी तृतीय स्थान पर रही। वहीं महिला वर्ग में सारिका काकड़ा प्रथम, पूजा राठौड़ द्वितीय, दीपिका तृतीय स्थान पर रही। विजेता प्रतिभागियों का अतिथियों द्वारा सम्मान किया गया। इस दौरान जांगिड़ समाज अध्यक्ष रामस्वरूप जैपाल, पूजा इंटरनेशन स्कूल के बजरंग सिंह राठौड़, रणजीत सिंह राठौड़, एस.के. आई हॉस्पिटल के सुरेश कलवाणियां, कमला विद्यपीठ के सुशील कुमार गौड़, शगुन कॉलेज के विशाल सिखवाल, विनायक क्लासेज के चेतन शर्मा, जीतमल दमीवाल, मुकेश रूवटिया, लखन अरोड़ा, अभिषेक माथुर, सौमेश माथुर, अमरीश माथुर, संजय धूत, गोपाल महला, हीरालाल प्रजापत, राजेश प्रजापत आदि मंचस्थ रहे। इस दौरान मंच संचालन एंकर सन्ना पारीक, नीतू जांगिड़, बाबुलाल जांगिड़ व पुनित जांगिड़ ने किया।
नगर के प्रमुख जोगा मंडी धाम के महंत लक्ष्मणनाथ जी महाराज ने यह बात जांगिड़ भवन में गरबा नृत्य कार्यक्रम के दौरान कही। महाराज ने कहा कि 5 दिन तक आयोजित इस कार्यक्रम में महिला पुरूषों ने शांतिपूर्वक कार्यक्रम में भाग लेकर इस आयोजन को सफल बनाया है। नवयुवक मंडल के अध्यक्ष टिकमचंद दमीवाल ने बताया कि इस दौरान विजेता प्रतिभागियों का सम्मान किया गया। सोमवार रात्रि को राजस्थानी नृत्य गरबा में बालक वर्ग में निरूषा प्रथम, नन्दिनी द्वितीय व पीयूष तृतीय स्थान पर रहे। वहीं छात्रा वर्ग में कोमल राठौड़ प्रथम, श्रेयसी द्वितीय, दिव्यांशी तृतीय स्थान पर रही। वहीं महिला वर्ग में सारिका काकड़ा प्रथम, पूजा राठौड़ द्वितीय, दीपिका तृतीय स्थान पर रही। विजेता प्रतिभागियों का अतिथियों द्वारा सम्मान किया गया। इस दौरान जांगिड़ समाज अध्यक्ष रामस्वरूप जैपाल, पूजा इंटरनेशन स्कूल के बजरंग सिंह राठौड़, रणजीत सिंह राठौड़, एस.के. आई हॉस्पिटल के सुरेश कलवाणियां, कमला विद्यपीठ के सुशील कुमार गौड़, शगुन कॉलेज के विशाल सिखवाल, विनायक क्लासेज के चेतन शर्मा, जीतमल दमीवाल, मुकेश रूवटिया, लखन अरोड़ा, अभिषेक माथुर, सौमेश माथुर, अमरीश माथुर, संजय धूत, गोपाल महला, हीरालाल प्रजापत, राजेश प्रजापत आदि मंचस्थ रहे। इस दौरान मंच संचालन एंकर सन्ना पारीक, नीतू जांगिड़, बाबुलाल जांगिड़ व पुनित जांगिड़ ने किया।