बून्दी। भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) द्वारा प्रस्तावित “सबको बीमा अभियान 2047” के तहत राज्य बीमा योजना की क्रियान्विति, सघन पर्यवेक्षण और समन्वय के लिए गठित जिला स्तरीय बीमा समिति की चतुर्थ बैठक शुक्रवार को मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवि वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बीमा के प्रचार-प्रसार के लिए अधिकारियों से सहयोग करने और अभियान में प्रगति लाने का आह्वान किया। इस दौरान ग्राम स्तर पर बीमा अभियान के तहत पंचायतों से संपर्क कर बीमित और अबीमित व्यक्तियों का डेटा प्राप्त करने की कार्यवाही की समीक्षा की। उन्होंने श्रम निरीक्षक को बीमित और अबीमित श्रमिकों के डेटा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। साथ ही जिला परिवहन कार्यालय के वाहनों के बीमा के लिए बीमा कंपनियों को सर्वे में सहयोग करने और निरीक्षण अभियान में शामिल होने के लिए निर्देशित किया गया । बैठक में राज्य बीमा प्रावधायी विभाग के सहायक निदेशक गोपाल सिंह मीणा ने “सबको बीमा अभियान” में अब तक हुई प्रगति की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की। बैठक में जिला कोषाधिकारी चित्रा सिंह, सीएमएचओ डॉ. ओ.पी. सामर, डीटीओ प्रतिनिधि हंसराज मीणा, लेबर इंसपेक्टर रेनु पारिडवाल, बजाज एलायंस लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के असिस्टेंट ब्रांच मैनेजर हर्षित जैन आदि मौजूद रहे।
जिला स्तरीय बीमा समिति की चतुर्थ बैठक संपन्न
ram


