मोनी बाबा गौशाला में मकर संक्रांति का पर्व हर्षोल्लास से मनाया

ram

तिजारा। मोनी बाबा गौशाला एवं आश्रम सूरजमुखी में मकरसंक्रांति के अवसर पर हवन, गो पुजन, गुरु पुजन, भक्ति भजन कीर्तन एवं भण्डारा के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। गौसेवकों के लिए भामाशाहों द्वारा नव निर्माण आवास का जिला प्रमुख बलवीर छिल्लर के मुख्यातिथि में किया गया।प्रातः काल से ही भक्तों काआना जाना बना रहा। गोवंशो के लिए दलिया, गुड, हरा चारा,गाजर का दान दिया। जिला प्रमुख बलवीर छिल्लर ने कहा कि गौ सेवा हमारी आदिकाल से चली आ रही है। हमारी संस्कृति, शिक्षा और जीवन शैली के बलबूते पर भारत दुनिया का सदैव नेतृत्व करता रहा है। भक्तों ने गौ पुजन, गुरु पुजन के साथ प्रसादी ग्रहण कि। ओमकार दायमा, राजसिंह , सोनू सम्राट की टीम ने गौ भक्ति भजनों से समा बांध दिया।इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष उम्मेदसिंह भाया, तेजपाल नागर, चौधरी नारायण सिंह, भुरा भिदुडी, तेजपाल ठेकेदार, राव भव्य प्रताप, अमित राजोरिया, डीके यादव , कुलदीप जैन, मुकेश जैन, कृष्ण सैनी, रामकिशन मेघवाल, गिर्राज प्रसाद गोयल, जयराम भगत जी, बने सिंह भिदुडी, देशपाल यादव, हरवीर चौधरी, सुरेश गुप्ता, पुरुषोत्तम सैनी, रतिराम सरपंच, नीरज सरपंच, महंत महंत जस्सू महाराज कपिल जैन देवेंद्र नैना कमल पार्षद, विरेन्द्र सैनी, कवरसिह चौधरी, मीरा मुखिजा प्रधानाचार्या, शादीराम चौधरी, नरेन्द्र पटेल, तुलसीराम , सत्यबीर, अनिल दहिया, सुधीर गुर्जर सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *