‘वॉर 2’ का धमाकेदार ट्रेलर आउट, ऋतिक-एनटीआर के बीच दिखी जबरदस्त टक्कर

ram

मुंबई। बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘वॉर 2’ का ट्रेलर शुक्रवार को रिलीज हो चुका है, जिसमें ऋतिक रोशन और एनटीआर जूनियर ने ‘भारत पहले’ का संदेश दिया। ट्रेलर में दोनों सैनिकों की भूमिका में एक-दूसरे को टक्कर देते और ‘देश सबसे पहले’ की बात कहते नजर आए। 2 मिनट से अधिक लंबे ट्रेलर की शुरुआत ऋतिक की परछाईं और एनटीआर के ‘हथियार’ बनने की शपथ के साथ होती है। ट्रेलर में एक्शन सीन और हथियारों की झलक दिखाई गई है, लेकिन कहानी का ज्यादा खुलासा नहीं हुआ। यह साफ है कि दोनों सैनिक हैं, जिनके लिए देश सर्वोपरि है। ट्रेलर में कियारा आडवाणी, ऋतिक के साथ रोमांस करती और एक्शन में भी दिखी। वहीं, टाइगर श्रॉफ की तस्वीर के जरिए उनकी विशेष उपस्थिति दिखाई गई, जहां ऋतिक का किरदार ‘कबीर’ उन्हें याद करता नजर आता है। ट्रेलर के अंत में भगवद गीता का श्लोक ‘कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन’ भी उल्लेख है, जिसका अर्थ है कि कर्म करना तुम्हारा अधिकार है, फल की चिंता मत कर। यह श्लोक बिना परिणाम की चिंता किए कर्तव्य पर ध्यान देने की बात कहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *