मुख्यमंत्री ब्याज राहत योजना में जिले के अवधिपार किसानों को मिल रहा बम्पर लाभ

ram

भरतपुर। भरतपुर व डीग जिले किसानों द्वारा भूमि विकास बैंक की मुख्यमंत्री अवधिपार ब्याज राहत योजना का भरपूर लाभ लिया जा रहा है। शुक्रवार को योजना के अन्तर्गत ग्राम नया नगला तहसील बयाना के किसान अत्तरूप के पुत्र दिनेश ने योजना में 3 लाख 94 हजार रूपये जमा करवा कर 14 लाख 77 हजार रूपये की ब्याज राहत प्राप्त की है। ऐसे ही अन्य प्रकरण में नदबई तहसील के गांव कटारा के रामस्वरूप ने 66 हजार 552 रूपये जमा करवाकर 1 लाख 25 हजार रूपये की ब्याज राहत प्राप्त की है। 30 मई तक बैंक द्वारा 33 किसानों को ब्याज राहत योजना में 82 लाख 80 हजार रूपये की ब्याज राहत प्रदान कर उनकी बैंक में बंधकित भूमि को भी रहन मुक्त कर दिया गया है। बैंक सचिव शचीन्द्र चतुर्वेदी द्वारा भरतपुर व डीग जिले के अवधिपार ऋणी किसानों से उक्त योजना का अधिकाधिक लाभ लेने का आग्रह किया गया। राज्य सरकार द्वारा इस योजना में ब्याज राहत पेटे राशि 200 करोड रूपये का बजट प्रावधान किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *