जिला कलक्टर ने जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति की बैठक में चिकित्सा व स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा कर दिए निर्देश

ram

चूरू। जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने शुक्रवार को डीओआईटी वीसी सभागार में जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति की बैठक में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा कर चिकित्सा अधिकारियों को समुचित निर्देश दिए।
इस दौरान जिला कलक्टर सुराणा ने कहा कि जिले के समस्त चिकित्सा संस्थानों पर आने वाले लू एवं तापघात से प्रभावित मरीजों को तत्काल उपचार मिले। इसके लिए चिकित्सा केन्द्रों पर तत्काल प्राथमिक उपचार के साथ आवश्यक चिकित्सा सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।
उन्होेंने सभी प्रकार की दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। उन्होेंने चिकित्सा अधिकारियों से कहा कि जिले में संबंधित ब्लाॅक क्षेत्र में ऐसे सभी प्रकार के आयोजन जहां भीड़भाड़ ज्यादा होेने की संभावना वहां बढ़ते तापमान को देखते हुए आवश्यक चिकित्सा इंतजाम सुनिश्चित करें। चिकित्सा संस्थानों पर गर्मी से प्रभावित मरीजों के लिए आरक्षित वार्डों में कूलर व पंखों की उपलब्धता की भी जांच करें।
सुराणा ने बैठक में आयुष्मान कार्ड का शत प्रतिशत वितरण करने तथा प्रधानमंत्री वय वंदन योजना में 70 वर्ष से अधिक के व्यक्तियों की स्क्रीनिंग के संबंध में निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना की समीक्षा
जिला कलक्टर ने मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना की समीक्षा करते हुये राजकीय चिकित्सा संस्थानों में योजना के लाभार्थी के भर्ती होने के दौरान योजना के पैकेज का लाभ दिलवाने के साथ समय पर टीआईडी जनरेट करने के निर्देश दिए।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ मनोज शर्मा ने जिले के सभी चिकित्सा संस्थानों पर पिछले एक माह के दौरान भर्ती मरीजों व टीआईडी जनरेट व पैकेज के बारे में जानकारी दी।
जिला कलक्टर ने टीकाकरण, खसरा— रूबेला, परिवार कल्याण, एम्बुलेंस सेवा, पीसीपीएनडीटी एक्ट की पालना के तहत समय पर निरीक्षण तथा ‘शुद्व आहार— मिलावट पर वार’ अभियान के तहत आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले के राजगढ़ ब्लाॅक को भारत सरकार की ओर से आशान्वित ब्लाॅक में शामिल किए जाने पर निर्धारित इंडीकेटर तथा राज्य सरकार की गुरू गोलवलकर योजना में चूरू ब्लाॅक को शामिल होने पर निर्धारित इंडीकेटर पर चर्चा की।
सीएमएचओ डाॅ मनोज शर्मा ने विभागीय योजनाओं व कार्यक्रमों की प्रगति से अवगत कराते हुए मुख्यमंत्री नि: शुल्क दवा व जांच योजना तथा राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा की।

पोषण अभियान की प्रगति पर हुई चर्चा
बैठक में जिला कलक्टर ने महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक डॉ नरेन्द्र सिंह से जिले में पोषण अभियान की प्रगति के बारे में चर्चा कर समुचित निर्देश दिए। उन्होंने चिकित्सा विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा संयुक्त सेक्टर बैठक कर पोषण अभियान के बिन्दुओं पर चर्चा के निर्देश दिए।
इस दौरान राजकीय डेडराज भरतिया चिकित्सालय अधीक्षक डॉ दीपक चौधरी, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ अहसान गौरी, क्षय रोग नियंत्रण अधिकारी डॉ वेदप्रकाश, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ प्रवीण झूरिया, आरसीएचओ डाॅ राजेश गुप्ता, डाॅ. राशिद, जिला कार्यक्रम प्रबंधक आशीष खण्डेलवाल, संग्राम सिंह, डीपीसी प्रेमशंकर शर्मा, राजकुमार बैरवा व डीआईसी मैनेजर विजेन्द्र भाटी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *