जिला कलक्टर ने शहर में पेयजल एवं सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण

ram

बारां। जिला कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर ने निर्देश दिए कि गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए पेयजल आपूर्ति नियमित, संतुलित और गुणवत्तापूर्ण होनी चाहिए। उन्होंने जल स्रोतों की निगरानी, समय-समय पर पानी के सैंपल लेने तथा पानी की गुणवत्ता की जांच सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। इसके लिए संबंधित क्षेत्रों में पानी फ्रेसर भी जायजा लिया।
जिला कलक्टर ने शनिवार प्रातः निरीक्षण के दौरान सब्जी मंडी जोन में जलापूर्ति व्यवस्था का जायजा लिया। यहाँ सीवरेज कार्य के दौरान नगर परिषद द्वारा उपभोक्ताओं के नल कनेक्शन क्षतिग्रस्त कर दिए जाने पर जिला कलक्टर ने नाराजगी जताई और नल कनेक्शन शीघ्र दुरुस्त करने के निर्देश दिए। साथ ही सीवरेज कार्य से खोदे गये गड्ढों को भी शीघ्र भरने के निर्देश दिए गए।
सब्जी मंडी जोन में जलापूर्ति दबाव संतोषजनक पाया गया। उपभोक्ता धनराज के घर पर पानी का दबाव 0.7 किलोग्राम प्रति वर्ग सेंटीमीटर मापा गया, जिसे बढ़ाने के निर्देश अधिशाषी अभियंता को दिए गए। अवशेष क्लोरीन की मात्रा भी संतोषजनक पाई गई। निरीक्षण के दौरान उपभोक्ता जयसिंह के घर के पास पाइप लाइन को वॉश करने हेतु भी निर्देश प्रदान किए गए।
दयानंद नगर जोन में भी जलापूर्ति व्यवस्था संतोषजनक पाई गई। हालांकि, निरीक्षण के दौरान डॉ. वर्षा बागड़ी के घर पर व्यर्थ जल बहाने की शिकायत पर कलक्टर ने नाराजगी जताते हुए नागरिकों से पानी की बचत करने की अपील की।
बालाजी नगर भक्ति सागर जोन में उपभोक्ता जगदीश मेघवाल के घर जल नमूना लिया गया। जगदीश मेघवाल अंतिम छोर पर होने के कारण कम दबाव व कम समय जलापूर्ति मिलने की शिकायत पर कलक्टर ने जल दबाव बढ़ाने के निर्देश दिए। इस क्षेत्र में अवैध कनेक्शनों की शिकायत पर अवैध कनेक्शन धारकों को चिन्हित कर कार्यवाही करने के आदेश भी दिए गए।
जिला कलक्टर ने आमजन से अपील की कि वे पेयजल संबंधी समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कंज्यूमर केयर सेंटर (मो. नं. 7850022043) अथवा जिला स्तरीय कंट्रोल रूम (फोन नं. 07453-294754) पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। साथ ही गर्मी के मौसम को देखते हुए विशेष सतर्कता बरतने के भी निर्देश दिए गए।
इसके अतिरिक्त, सफाई व्यवस्था की भी समीक्षा की गई। कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि शहर में नियमित सफाई हो, नालियों की समय-समय पर सफाई कराई जाए और सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छता सुनिश्चित की जाए।
इस मौके पर नगर परिषद के अधिशासी अभियंता भुवनेश मीणा, सहायक अभियंता मानसिंह मीणा सहित सार्वजनिक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग (च्भ्म्क्) के अधिकारी व अन्य संबंधित कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *