जिला कलक्‍टर ने किया शहर में संचालित विकास कार्यों का निरीक्षण

ram

-निरीक्षण के बाद संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक लेकर दिए आवश्यक निर्देश

बूंदी। जिला कलक्‍टर अक्षय गोदारा ने बुधवार को बूंदी शहर में संचालित विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्‍होंने विकास कार्यों की गति बढ़ाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्‍होंने खेल संकुल में मल्‍टीपरपज हॉल, शू‍टिंग रेंज, नवल सागर, सिलोर रोड़ क्षेत्र व चित्‍तौड़ रोड़ चौराहे पर सड़क मरम्‍मत, नगर परिषद के नवनिर्मित कम्‍यूनिटी हॉल, मीरांगेट, महावीर कॉलोनी, मजिस्‍ट्रेट कॉलोनी क्षेत्र में हो रहे जैतसागर नाला निर्माण के कार्य एवं जिला अस्पताल में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया। जिला कलक्टर ने खेल संकुल में निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए कि निर्माण सामग्री मंगवाकर मल्‍टीपरपज हॉल में सिंथेटिक ट्रेक का काम शुरू करवाया जाएं। उन्‍होंने सिलोर रोड़ क्षेत्र व चित्‍तौड़ रोड़ चौराहे पर सीवरेज डालने के बाद करवाए जा रहे सड़कों के पेच वर्क कार्य का निरीक्षण कर निर्देश दिए कि सड़क की मरम्‍मत का कार्य अच्‍छी तरह से हों। सड़क कहीं से भी ऊबड़ -खाबड़ नहीं हों और सड़क पर सीवरेज चेम्‍बर उभरे हुए नहीं हो, इसका विशेष ध्‍यान रखा जाएं। उन्‍होंने मीरां गेट, महावीर कॉलोनी, मजिस्‍ट्रेट कॉलोनी क्षेत्र में जैतसागर नाले के निर्माण की प्रगति की जानकारी लेकर निर्देश दिए कि कार्य को गति देने के लिए और अधिक टीमें लगाई जाए।

निरीक्षण के बाद संबंधित अधिकारियों के साथ की बैठक

विकास कार्यों के निरीक्षण के बाद जिला कलक्‍टर ने नगर परिषद्,आरयूआईडीपी, चिकित्सा विभाग एवं आरएसआरडीसी के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली।
बैठक में जिला कलक्‍टर ने निर्देश दिए कि जिला चिकित्‍सालय में बनाए जा रहे भवन का कार्य शीघ्र पूरा करने के लिए श्रमिकों की संख्‍या बढाई जाएं। विगत निरीक्षण के दौरान दिए गए निर्देशों की पालना रिपोर्ट भिजवाई जावें। उन्‍होंने आरएसआरडीसी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि नवल सागर में एंट्री पॉइंट को शीघ्र ठीक करवाया जावें। उन्‍होंने कहा कि संवेदक को कार्य के भुगतान से पहले कार्य की गुणवत्‍ता को अवश्‍य जांचा जाएं।

उन्‍होंने निर्देश दिए कि जैतसागर नाले निर्माण के लिए शेष बचे अतिक्रमण भी तुरंत हटवाए जाएं। उन्‍होंने निर्देश दिए कि पेयजल की लाइन बिछाने का कार्य पूर्ण होने के बाद सड़क की मरम्‍मत भी शीघ्र करवाई जावें। उन्‍होंने कहा कि सड़क मरम्‍मत का कार्य पूर्ण होने के बाद इनकी गुणवत्‍ता की जांच भी करवाई जाएगी। उन्‍होंने निर्देश दिए कि सीवरेज कनेक्‍शन करने की गति को बढाया जावें। उन्‍होंने नगर परिषद आयुक्‍त को निर्देश दिए कि टाउन हॉल के कार्य में कोई प्रगति नहीं है, इसके लिए संबंधित संवेदक को नोटिस जारी किया जावें।
बैठक में नगर परिषद आयुक्त संतलाल मक्कड़, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रभाकर विजय,आरयूआईडीपी की अधिशाषी अभियंता सोनम शर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *