बारां। कृषि उपज मंडी समिति बारां सचिव डॉ0 हरिमोहन बैरवा ने बताया कि 1 अप्रैल 2025 मंगलवार को नववर्ष के उपलक्ष्य में व्यापार संघ के आग्रह पर जिला कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर द्वारा मण्डी में कृषि जिंसो की नीलामी का शुभारम्भ शिव गणेश मंदिर पर विधि विधान से पूजा अर्चना कर किया गया। इस आयोजन में जिला कलक्टर तोमर के साथ पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरीं, व्यापार संघ ‘क’ वर्ग के अध्यक्ष मनीष लश्करी, अध्यक्ष व्यापार मण्डल देवकीनन्दन बंसल, अध्यक्ष मुनीम संघ शंकरलाल सुमन, अध्यक्ष हम्माल संघ रमेशचन्द सुमन एवं अन्य व्यापारीगण, कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।

जिला कलक्टर ने नववर्ष पर किया कृषि जिंसों की नीलामी का शुभारंभ
ram