बहरोड़। कोटपूतली-बहरोड़ कलेक्टर ने स्वयं खेतों में पहुंचकर, ई-गिरदावरी की प्रक्रिया को समझा। कलेक्टर कल्पना अग्रवाल नीमराना में मांढण तहसील के गांव में किसानों के खेतों में पहुंचीं थीं। वहां ई-गिरदावरी प्रक्रिया को विस्तार से जाना। ई-गिरदावरी की खसरे एवं नक्शे से मिलान कर जांच की। कलक्टर ने खेतों में फसल और खसरावार एंट्री की जानकारी ली और निर्देश दिए कि न्यूनतम रूप से 5 फीसदी गिरदावरी कार्य किसानों के माध्यम से ई-गिरदावरी से करवाया जाना है। उन्होंने ई-गिरदावरी की प्रक्रिया का बड़े स्तर पर प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने उपखंड अधिकारी पंकज बडगूजर, तहसीलदार एवं अन्य विभागीय अधिकारियों से ई-गिरदावरी के बारे में विस्तार से जानकारी ली। जिला कलेक्टर ने पटवारियों की ओर से गिरदावरी किए जाने की प्रतिदिन मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पटवारी गिरदावरी किए जाने की सूचना सभी किसानों को दें, ताकि कोई भी पात्र किसान फसल खराबे के मुआवजे से वंचित नहीं रहे।

जिला कलेक्टर ने स्वयं खेत में पहुंचकर, ई-गिरदावरी प्रक्रिया को समझा
ram


