बूंदी। राज्य सरकार की मंशानुरूप आमजन की समस्याओं के समाधान के लिए आयोजित रात्रि चौपाल की श्रृंखला में मंगलवार को हिंडोली उपखंड के सथूर गांव में जिला कलक्टर अक्षय गोदारा ने रात्रि चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और विभिन्न प्रकरणों का मौके पर ही समाधान कर राहत दी। रात्रि चौपाल के दौरान 23 प्रकरण प्राप्त हुए।
रात्रि चौपाल के दौरान ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री आवास, पेयजल आपूर्ति शुरू करवाने, तारबंदी करवाने, बिजली, ट्रांसफार्मर उपलब्ध करवाने, नामांतरण खुलवाने एवं अन्य समस्याओं से जिला कलक्टर को अवगत कराया। इनके संबंध में जिला कलक्टर ने चौपाल में मौजूद संबंधित विभागीय अधिकारियों को समस्याओं का निस्तारण कर राहत देने के निर्देश दिए।
इस दौरान जिला कलक्टर ने ग्राम पंचायत क्षेत्र में संचालित विकास कार्यों के संबंध में प्रगति की जानकारी लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने विद्युत लाइन शिफ्ट करवाने संबंधी प्रकरण में निर्देश दिए कि विद्युत निगम की ओर से डिमांड जारी करने की कार्यवाही की जावें।
रात्रि चौपाल के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर सुदर्शन सिंह तोमर, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी बीआर जाट, उपखंड अधिकारी हिण्डोली शिवराज मीणा, तहसीलदार कमलेश मीणा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं ग्रामीण मौजूद रहें।



