बूंदी। राज्य सरकार की मंशानुरूप आमजन की समस्याओं के समाधान के लिए आयोजित रात्रि चौपाल की श्रृंखला में मंगलवार को नैनवां उपखंड के पीपल्या में जिला कलक्टर अक्षय गोदारा ने रात्रि चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और विभिन्न प्रकरणों का मौके पर ही समाधान कर राहत दी।
रात्रि चौपाल के दौरान ग्रामीणों ने बिजली, भूमि आवंटन के नामांतरण खुलवाने एवं अन्य समस्याओं से जिला कलक्टर को अवगत कराया। इनके संबंध में जिला कलक्टर ने चौपाल में मौजूद संबंधित विभागीय अधिकारियों को समस्याओं का निस्तारण कर राहत देने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलक्टर ने ग्राम पंचायत क्षेत्र में संचालित विकास कार्यों के संबंध में प्रगति की जानकारी लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
रात्रि चौपाल के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर सुदर्शन सिंह तोमर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद रवि वर्मा, जिला रसद अधिकारी शिवजी राम जाट सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं ग्रामीण जन मौजूद रहें।
 


