बूंदी। जिला कलक्टर अक्षय गोदारा की अध्यक्षता में सोमवार को आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिला कलक्टर ने विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा करते हुए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने ई-फाइलों की संख्या बढ़ाने और औसत निस्तारण समय को कम करने पर जोर दिया। उन्होंने संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों को प्राथमिकता से निस्तारित करने के निर्देश दिए ताकि आमजन को त्वरित राहत मिल सकें। सभी अधिकारियों को आमजन को राहत पहुंचाने के लिए विशेष प्रयास करने का आह्वान किया गया।
बैठक में समसा, सांसद व विधायक कोष के तहत पूर्ण हो चुके कार्यों के कार्य पूर्णता प्रमाण-पत्र और कार्य उपयोगिता प्रमाण- पत्र शीघ्र भिजवाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए। उन्होंने जिले में पेयजल आपूर्ति को निर्बाध बनाए रखने पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने कहा कि जिन स्थानों पर हैंडपंप और ट्यूबवेल से जलापूर्ति संभव नहीं है, वहां टैंकरों के माध्यम से जलापूर्ति सुनिश्चित की जाए। हाल ही में आए आंधी तूफान से क्षतिग्रस्त हुए बिजली के तारों को तुरंत प्रभाव से दुरुस्त करने के निर्देश विद्युत विभाग के अधिकारियों को दिए गए ताकि विद्युत आपूर्ति सुचारू बनी रहें।
बैठक में डेंगू और मलेरिया के प्रकरणों की समीक्षा की गई और इन बीमारियों की रोकथाम के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए गए। लू और तापघात से बचाव के लिए किए गए प्रयासों की जानकारी लेते हुए जिला कलक्टर ने सभी चिकित्सा संस्थानों पर ओआरएस एवं अन्य आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त, जिला कलक्टर ने जिले में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश भी संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर सुदर्शन सिंह तोमर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद रवि वर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओपी सामर, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. महावीर शर्मा, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता सुनील शर्मा, जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधीक्षण अभियंता के.के. शुक्ला सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहें।



