
डीडवाना-कुचामन जिला कलेक्टर सीताराम जाट ने बुधवार को कलेक्ट्रेट परिसर से राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं तथा राज्य सरकार की उपलब्धियों पर आधारित प्रचार रथ एलईडी वैन को हरी झंडी दिखाकर जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के लिए रवाना किया। यह प्रचार रथ राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं का प्रचार-प्रसार जिले के सभी तहसीलों, ग्राम पंचायतों के सभी बड़े हाट-बाजारों में आमजनों को एलईडी के माध्यम से वीडियों दिखाकर जागरूक करने का कार्य करेंगी। जिसको लेकर आज एलईडी मोबाइल वैन को जिला कलेक्टर के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्योराम वर्मा, एपीआरओ राकेश कुमार ढाका सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।