हरसौर। हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत के बाद प्रभारी डॉ. सतीश पूनिया से क्षेत्र के एक शिष्टमंडल ने मुलाकात की हैं। भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष अमरचंद जाजड़ा की अगुवाई में शिष्टमंडल के सदस्यों ने हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों पर हुए चुनाव में बहुमत हासिल करने पर डॉ पूनिया को गुलदस्ता भेंट किया। जाजड़ा ने बताया कि हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी की सरकार का कारण मोदी सरकार की जनहितकारी नीतियों पर हरियाणा की जनता का विश्वास हैं। चुनाव के दौरान स्वास्थ्य समस्याओं के बावजूद डॉ पूनिया की सक्रियता ने पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश बनाए रखा। इस अवसर पर रामनिवास दिवाकर, रिद्धाराम सारण, रामवतार शर्मा, गिरिराज पारीक सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

हरियाणा प्रभारी पूनिया से शिष्टमंडल ने की मुलाकात
ram


