226 साल पुराने कानून के आगे अदालत भी मजबूर

ram

अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में पद संभालते ही डोनाल्ड ट्रंप ने नीतिगत बदलावों से जुड़े 100 से ज्यादा आदेश जारी किए। इनमें अवैध प्रवासियों को बाहर निकालना, मेक्सिको बॉर्डर पर इमरजेंसी, जन्म से मिलने वाली नागरिकता के खात्मे की ओर कदम बढ़ाना अहम हैं। ट्रंप के फैसलों में डब्लूएचओ और पैरिस जलवायु समझौते से अमेरिका को बाहर निकालना, 6 जनवरी के कैपिटल हिल (संसद भवन परिसर में हिंसा) मामले में 1600 समर्थकों को माफी देना और टिकटॉक को राहत देना भी अहम हैं। अपने इलेक्शन कैंपेन के दौरान भी ट्रंप अक्सर इनका जिक्र करते नजर आए थे।

इनहीं चुनावी वादों में से एक के बारे में 4 नवंबर की रैली में जिक्र करते हुए ट्रंप ने कहा था कि वो अमेरिकी जमीन पर रह रहे हरेक अवैध प्रवासी को हटाने के लिए 1798 के एलियन एनेमी एक्ट को लागू करेंगे। ट्रम्प ने अपने उद्घाटन भाषण में यह भी कहा कि हम कार्टेल को विदेशी आतंकवादी संगठनों के रूप में भी नामित करेंगे और 1798 के विदेशी शत्रु अधिनियम को लागू करके हमारी सरकार को अमेरिकी धरती पर विनाशकारी अपराध लाने वाले सभी विदेशी गिरोहों और आपराधिक नेटवर्क की उपस्थिति को खत्म करने के लिए संघीय और राज्य कानून प्रवर्तन की पूर्ण और विशाल शक्ति का उपयोग करने का निर्देश दूंगा। बता दें कि ट्रंप ने अपने डिपोर्टेशन के प्लान को अमलीजामा पहनाने के लिए टॉम होमन को नियुक्त किया है। इसे मास डिपोर्टेशन भी कहा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *