78 वें सेना दिवस पर 7800 किलोमीटर के एकल साइकिल अभियान को दिखाई झण्डी
जयपुर । 78वें सेना दिवस के उपलक्ष्य में भवानी निकेतन शिक्षा समिति परिसर में आयोजित ‘नो योर आर्मी’ प्रदर्शनी के अन्तर्गत लगाए गए सेना के आधुनिक उपकरणों एवं हथियारों का अवलोकन उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने रविवार को किया। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि यह समस्त राजस्थानवासियों के लिए गर्व का विषय है कि देश में पहली बार छावनी क्षेत्र के बाहर आमजन के लिए आर्मी डे परेड का आयोजन जयपुर में हो रहा है, जो सेना और नागरिकों के बीच मजबूत संबंधों का प्रतीक है। दिया कुमारी ने भावुक होते हुए कहा कि वह स्वयं एक आर्मी फैमिली से आती हैं। उनके पिता भारतीय सेना में सेवाएं दे चुके हैं और युद्ध के दौरान नेतृत्व भी किया था। उन्होंने कहा, “आज मैं यहां केवल उपमुख्यमंत्री के रूप में नहीं, बल्कि सेना परिवार के एक सदस्य के रूप में मौजूद हूं। उन्होने कहा कि उन्हें एक सैनिक की बेटी होने पर गर्व है। उन्होंने कहा कि सेना का शौर्य और बलिदान हर नागरिक को प्रेरित करता है।” उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने 78 वे आर्मी दिवस का आयोजन राजस्थान के जयपुर शहर में आयोजित करने पर पूरी जनता की ओर से माननीय प्रधानमंत्री और सेना का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश की सेना के जवानो की वजह से देश निरन्तर प्रगति कर रहा है। आज रक्षा के क्षेत्र में भारत हमारा देश विश्व में किसी भी राष्ट्र से पीछे नही है। गत् 50 वर्षो में देश की सेना का आधुनिकरण हुआ है उससे हम किसी भी दुश्मन राष्ट्र को मुह तोड़ जवाब देने में सक्षम हुए उपमुख्यमंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान स्पिकर के रूप में प्रमुख भुमिका निभाने वाली कर्नल सोफिया का गुलाबी नगरी जयपुर में स्वागत करते हुए कहा कि जिस तरह से कर्नल सोफिया ने सेना का आगे बढ़कर नेतृत्व किया है उससे सभी महिलाए गौरवान्वित हुई है। सभी सेना के वरिष्ठ अधिकारियो एवं सैनिको का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके द्वारा सीमाओं की रक्षा करने के कारण ही हम चैन की सांस ले पाते है। प्रदर्शनी में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना द्वारा उपयोग किए गए विभिन्न आधुनिक हथियार, आर्टिलरीज और सैन्य संसाधनों का प्रदर्शन किया गया। इस दौरान आधुनिक रायफलें, बैलिस्टिक मिसाइल प्रणाली, सेल्फ प्रोपल्ड गन्स, टैंक, बंकर, ड्रोन एवं एंटी-ड्रोन सिस्टम्स सहित विभिन्न अत्याधुनिक सैन्य संसाधनों का प्रदर्शन किया गया। साथ ही, भारतीय सेना की मैकेनाइज्ड फोर्सेज, पैराग्लाइडिंग गतिविधियां, स्काई डाइविंग, डॉग स्क्वॉड सहित अन्य गतिविधियों का जीवंत प्रदर्शन किया गया। वहीं, सिम्फनी बैंड ने देशभक्ति से ओत-प्रोत प्रस्तुतियां दी। प्रदर्शनी के दौरान सेना की विशेष टुकड़ी द्वारा आतंकवादियों से बंधकों को छुड़ाने का लाइव अभ्यास दिखाया गया। हेलीकॉप्टर के माध्यम से किए गए रेस्क्यू ऑपरेशन ने दर्शकों की सांसें थाम दीं। सेना के वीर जवानों द्वारा किए गए साहसिक लाइव डेमो और अत्याधुनिक सैन्य तकनीक के प्रदर्शन ने उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान उप मुख्यमंत्री ने 78वें सेना दिवस पर 7800 किलोमीटर के एकल साइकिल अभियान को झंडी दिखाकर रवाना किया। दिया कुमारी ने उन्होंने अभियान की साइकिलिस्ट आशा मालवीय को 78000 हजार रुपए का चेक भी सम्मान स्वरूप प्रदान किया। कार्यक्रम में युवाओं को सेना में भर्ती, करियर और प्रशिक्षण से जुड़ी विस्तृत जानकारी दी गई। बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं और आम नागरिक कार्यक्रम में शामिल हुए। इस प्रकार के आयोजन का उद्देश्य आमजन को सेना के जीवन, कार्य और बलिदान से जोड़ना तथा युवाओं में देशसेवा की भावना को मजबूत करना है। इस भव्य आयोजन में दक्षिण-पश्चिमी कमांड के आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह, नारी शक्ति की प्रतीक और ऑपरेशन सिंदूर की कमांड संभालने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी सहित भारतीय सेना के वरिष्ठ अधिकारी, सैनिक, एनसीसी कैडेट्स और बड़ी संख्या में गणमान्य आमजन उपस्थित रहे।



