बनाड़। बनाड़ से लेकर सारण नगर होते हुए खोखरिया तक आरटीओ बरसाती नाले के निर्माण रुक-रुक कर चल रहा है। कभी यूटिलिटी शिफ्टिंग तो कभी अलाइनमेंट के चक्कर में आरटीओ बरसाती नाला जोजरी से नहीं जुड़ने से हालात विकट हो चुके है। जेडीए ने 3 किमी लंबी सीमेंट की सड़क बनाई, लेकिन एक तरफ नाले के निर्माण की सामग्री बहकर सीमेंट सड़क पर आती है तो दूसरा निकासी नहीं होने से जलभराव के कारण हालात और अधिक विकट हो रहे हैं। तीन-चार दिन पूर्व कलेक्टर गौरव अग्रवाल के निरीक्षण के बाद जेडीए ने सीमेंट की सड़क बनाने वाले ठेकेदार को नोटिस थमा दिया, लेकिन बरसाती नाला बनाने वाली निर्माण एजेंसी को नाला निर्माण के कार्य में तेजी लाने का दबाव नहीं बनाया।

बनाड़ से लेकर सारण नगर होते हुए खोखरिया तक आरटीओ बरसाती नाले के निर्माण रुक-रुक कर चल रहा है
ram


