षड्यंत्रकारियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा…दिल्ली ब्लास्ट पर बोले पीएम मोदी

ram

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में हुए कार विस्फोट पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि इस घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। उन्होंने कहा कि “मैं आज भूटान बहुत भारी मन से आया हूँ। कल शाम दिल्ली में जो भयावह घटना हुई, उसने हर भारतीय को दुखी किया है। प्रभावित परिवारों के प्रति मेरी पूरी संवेदना है और पूरा देश इस कठिन समय में उनके साथ खड़ा है।” प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वह कल रात से ही इस घटना की जांच कर रही एजेंसियों के लगातार संपर्क में हैं और उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि दोषियों को किसी भी हाल में छोड़ा नहीं जाएगा।

उन्होंने कहा कि “इस हमले के पीछे जो भी षड्यंत्रकारी हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। हमारी जांच एजेंसियां साजिश की तह तक पहुंचेंगी और सभी जिम्मेदार लोगों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा।” प्रधानमंत्री ने यह भी दोहराया कि सरकार ऐसी किसी भी आतंकी या विध्वंसक गतिविधि के सामने झुकने वाली नहीं है। उनका कहना था कि देश की सुरक्षा और नागरिकों की शांति से खिलवाड़ करने वालों के लिए कोई नरमी नहीं बरती जाएगी।

गौरतलब है कि सोमवार शाम दिल्ली में एक i-20 कार में भीषण धमाका हुआ था। यह कार हरियाणा नंबर HR 26-CE 7674 की बताई जा रही है, जो गुरुग्राम आरटीओ में मोहम्मद सलमान के नाम से रजिस्टर्ड है। घटना स्थल पर पुलिस, फॉरेंसिक टीम और एनआईए की टीमें पहुंच चुकी हैं और सभी पहलुओं से जांच की जा रही है। शुरुआती जांच में विस्फोट के पीछे किसी बड़ी साजिश की आशंका जताई जा रही है। राजधानी में इस घटना के बाद सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट मोड पर हैं, जबकि लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की गई है। प्रधानमंत्री ने भरोसा दिलाया कि सच्चाई जल्द सामने लाई जाएगी और दोषियों को कड़ी सजा मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *