सीकर। नर्सिंग ऑफीसर्स वेलफेयर क्लब के चेयरमैन महावीर धीवां ने बताया कि 29 सितंबर को प्रात: 5:30 बजे पुलिस लाइन सीकर में आयोजित मैराथन में क्लब के सदस्य भाग लेंगे। क्लब महामंत्री ओमपाल सिंह, महेंद्र ओला,मुकेश आलडिया, विक्रम देवड़ा, सागरमल सैनी, शुभकरण जाखड़, महेंद्र फोगावट संयुक्त रूप से क्लब के प्रत्येक सदस्य की भागीदारी सुनिश्चित कर समाज में विश्व हृदय दिवस पर जागृति का संदेश प्रसारित कर सामाजिक सरोकार का काम करेंगे।
क्लब विश्व हृदय दिवस मैराथन में भाग लेगा
ram