नई दिल्ली। मार्वल यूनिवर्स की फिल्में हमेशा से इंडियन ऑडियंस की पहली पसंद रही हैं। फिर चाहें वों आयरन मैन, कैप्टन अमेरिका, स्पाइडर मैन या फिर हल्क की फ्रेंचाइजी क्यों न हो। स्टीव रोजर्स यानी हॉलीवुड सुपरस्टार क्रिस इंवास (Chris Evans) के कैप्टन अमेरिका से अलग होने के बाद अब ये कमान उनके दोस्त और मार्वल कैरेक्टर सैम विल्सन यानी एंथनी मैकी (Anthony Mackie) ने संभाली है। आने वाले समय में वह कैप्टन अमेरिका- ब्रेव न्यू वर्ल्ड (Captain America Brave New World Trailer) में धमाल मचाते हुए नजर आएंगे। इस मूवी का लेटेस्ट ट्रेलर मेकर्स की तरफ से रिलीज कर दिया गया है। जिसमें रेड हल्क कैप्टन अमेरिका से भिड़ता दिख रहा है। रिलीज हुआ कैप्टन अमेरिका- ब्रेव न्यू वर्ल्ड का ट्रेलर शनिवार शाम को मार्वल एंटरटेनमेंट के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर कैप्टन अमेरिका- ब्रेव न्यू वर्ल्ड का लेटेस्ट रिलीज किया गया है। फिल्म की कहानी में सस्पेंस और एक्शन भरपूर मात्रा में मौजूद है और अंत में रेड हल्क की एंट्री से इस मूवी को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ गई है।

पर्दे पर दिखेगी Captain America और रेड Hulk की भिड़ंत, कैप्टन अमेरिका की अगली मूवी का धांसू ट्रेलर रिलीज
ram


