राष्ट्रगीत वंदे मातरम् से भोर वेला में गूंज उठा शहर, उमडा विशाल जनसमूह, प्रभारी एवं टीएडी मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने दिखाई हरी झंडी, रैली की अगुवाई की -भगवान बिरसा मुंडा 150 वीं जयंती वर्ष पर शर संधान कर धरतीपुत्र वीर धनुर्धर कप का किया शुभारंभ

ram

जयपुर। अल सुबह भोर वेला में जिला प्रभारी मंत्री एवं टीएडी मंत्री श्री बाबूलाल खराड़ी के अगुवाई में जब विशाल रैली शहर के मुख्य मार्गो से गुजरी तो पूरा शहर राष्ट्रगीत वंदे मातरम की स्वर लहरियों से गूंज उठा। मौका था जनजाति गौरव वर्ष 2025-भगवान बिरसा मुंडा 150 सी जयंती के अवसर पर आयोजित राष्ट्र गीत वंदे मातरम/150 जिला स्तरीय कार्यक्रम जागरूकता रैली आयोजन का। रविवार को स्थानीय लक्ष्मण मैदान में आयोजित विशाल जागरूकता रैली को प्रभारी मंत्री एवं जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । इस अवसर पर विधायक सागवाड़ा शंकर लाल डेचा, सभापति अशोक पटेल, नगर परिषद सभापति अमृतलाल कलासुआ, समाजसेवी बंशीलाल कटारा, जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह, जिला पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार, समाजसेवी पवन जैन, सुदर्शन जैन एवं पार्षद गण, गणमान्य नागरिक, अधिकारी कर्मचारी, स्काउट गाइड, महिला एवं बाल विकास विभाग, छात्र-छात्राएं तथा आमजन मौजूद रहें।

जिला प्रभारी मंत्री ने रैली की अगुवाई
रैली की अगुवाई जिला प्रभारी मंत्री एवं जनजाति क्षेत्र विकास विभाग मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने की। इस मौके पर विधायक सागवाड़ा शंकरलाल डेचा, नगर परिषद सभापति अमृतलाल कलासुआ, बंशीलाल कटारा, जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह, जिला पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार, पंकज जैन एवं गणमान्य जनप्रतिनिधि गण, पार्षद सहित रैली में सम्मिलित समस्त लोगों के साथ कदम से कदम मिलाकर हाथ में तिरंगा लेकर पूरे जोश के साथ रैली तहसील चौराहा, पुराना बस स्टैंड, शास्त्री मार्ग, नया बस स्टैंड होते हुए समापन स्थल शहीद पार्क तक पहुंची।

शहीदों को दी श्रद्धांजलि
शहीद पार्क में प्रभारी मंत्री एवं टीएड़ी मंत्री बाबूलाल खराड़ी एवं समस्त अतिथियों ने शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पण कर तथा शहीदों की मूर्तियों पर पुष्पांजलि कर श्रद्धांजलि अर्पित की

स्वतंत्रता सेनानियों का किया बहुमान
इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी श्रीमती राजू देवी पत्नी स्वर्गीय श्री जीवा भाई, आश्रित स्वतंत्रता सेनानी श्रीमती नवल पत्नी स्वर्गीय श्री सेंगाजी, शहीद कालिया भील, शहीद रामजी मीणा, शहीद हवलदार भरतलाल, लोकतंत्र सेनानी राजेंद्र प्रसाद कोठारी, आश्रित लोकतंत्र सेनानी श्रीमती कल्पना जोशी पत्नी स्वर्गीय श्री यशवंत कुमार जोशी, श्रीमती तारा देवी जैन पत्नी स्वर्गीय श्री पीयूष कुमार जैन को प्रभारी मंत्री खराड़ी ने शोल ओढा कर श्रीफल भेंट कर अभिनंदन-बहुमान किया।

भगवान बिरसा मुंडा को किया नमन
कार्यक्रम में उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए प्रभारी एवं टीएड मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने जनजाति गौरव वर्ष 2025-भगवान बिरसा मुंडा के स्वतंत्रता आंदोलन में अहम योगदान, उनकी राष्ट्रभक्ति, अंग्रेजों के विरुद्ध शुरू किए गए आंदोलन तथा राष्ट्र के लिए उनके प्राणों के बलिदान की अमर गाथा पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि राष्ट्र सर्वोपरि है और स्वतंत्रता आंदोलन के नायकों के पद चिन्हों पर चलकर उनका अनुकरण करना चाहिए। इस अवसर पर विधायक सागवाड़ा शंकर लाल डेचा ने भगवान बिरसा मुंडा, जनजाति जननायकों, स्वतंत्रता सेनानियों, शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए राष्ट्रहित के लिए उनके बलिदान को याद करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

राष्ट्रगीत का हुआ सामूहिक गान
कार्यक्रम में जब शिक्षा विभाग के शिक्षकों की अगुवाई में अतिथियों सहित समस्तजन ने राष्ट्रगीत वंदे मातरम का सामूहिक गायन किया तो समूचा वातावरण देशभक्ति से ओतप्रोत हो गया। इस मौके पर अतिथियों ने तिरंगे रंगों से सजे गुब्बारों को आकाश में छोड़कर स्वतंत्रता के मायनों कोई इंगित करते हुए राष्ट्र एवं प्रदेश को नव ऊंचाइयों पर ले जाने का संकल्प किया।

रक्तदान शिविर का किया अवलोकन
इसके पश्चात प्रभारी मंत्री खराड़ी एवं समस्त अतिथि जिला चिकित्सालय पहुंचे तथा वहां भगवान बिरसा मुंडा 150 वीं जयंती के अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर का अवलोकन किया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अलंकर गुप्ता ने बताया कि शिक्षा विभाग, स्काउट तथा स्वयं सेवी संस्थाओं के वॉलिंटियर्स द्वारा स्वैछिक रक्तदान किया गया।

शर संधान कर धरतीपुत्र वीर धनुर्धर कप का किया शुभारंभ
इसके पश्चात प्रभारी मंत्री खराड़ी एवं अतिथि लक्ष्मण ग्राउंड पहुंचे तथा भगवान बिरसा मुंडा 150 वीं जयंती वर्ष पर शर संधान कर धरतीपुत्र वीर धनुर्धर कप का शुभारंभ किया। समाजसेवी महेंद्र सिंह द्वारा क्षेत्र की तीरंदाजी के क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए आयोजित किए गए धरतीपुत्र वीर धनुर्धर कप कार्यक्रम में बतौर अतिथि सागवाड़ा विधायक शंकरलाल डेचा, समाजसेवी महेंद्रजीत सिंह मालवीय, नगर परिषद सभापति अमृतलाल कलासुआ, समाजसेवी बंशीलाल कटारा, जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह, जिला पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार, पवन जैन, सुदर्शन जैन, प्रकाश मनात मंचासीन रहें। इस अवसर पर अतिथियों ने जनजातियों में तीरंदाजी की महत्ता एवं तीरंदाजी खेल के बारें में बताते हुए वागड़ क्षेत्र के खिलाड़ियों द्वारा राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक तीरंदाजी में सफलता के झंडे गाड़ने तथा क्षेत्र का नाम गौरवान्वित करने की जानकारी देते हुए खिलाड़ियों को लक्ष्य बनाकर आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम आयोजक महेंद्र सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में जिले पर से आए 135 तीरंदाज भाग ले रहे हैं। इसमें प्रथम विजेता को 10 हजार रुपए, द्वितीय को 5 हजार और तृतीय विजेता को 3 हजार रुपए का नगद पुरस्कार दिया जाएगा । इस मौके पर बालिकाओं के समूह द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम पारंपरिक नृत्य ने मनमोहन लिया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गणमान्य जनप्रतिनिधीकरण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *