झालावाड़। विशिष्ट संगठक योजना के अंतर्गत जनजाति बाहुल्य क्षेत्र में,राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनोहर थाना में चल रहे निशुल्क आयुर्वेद शल्य चिकित्सा शिविर आज 9 वे दिन राजेंद्र शर्मा उपनिदेशक आयुर्वेद विभाग झालावाड़ एंव शिवीर संयोजक वरिष्ठ आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ रिंकेश यादवेंद्र एव वरिष्ठ सहायक हर्षित गौतम ने शिवर स्थल का भ्रमण किया और रोगियों से शिवीर की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए शिविर प्रभारी डॉ बी एल यादव द्वारा बताया गया कि अब तक ओपीडी में 994 रोगियों को निशुल्क औषधि एवं परामर्श दिया गया ओर बताया की।
आज तक शल्य कर्म के लिए चयनित 74 रोगियों में से 65 रोगियों का ऑपरेशन किया जा चुका है ,जिसमे पुरुष 45 एवम 20 महिला है, अर्श के 33,भगंदर के 10, परिकर्तिका के 21एवम गुद भ्रंश का 1 रोगी है।शिविर में सहायक प्रभारी अरविंद सिंह जादौन डॉक्टर इक़बाल पठान, डा. जुगल किशोर शर्मा, डॉ तरुणेश कुमार शर्मा, डॉ दिनेश लोधा, डॉ यशिका शाक्य, डॉ मोहम्मद आदिल, वरिष्ठ आयुर्वेद कंपाउंडर दीनदयाल लोधा और तेजमल लोधा , चंद ,राजू कुमार, रामकल्याण,राजाराम, कृष्ण मुरारी, आयुर्वेद नर्स चंद्रेश नामा, अर्चना गालव , सहायक कर्मचारी में लक्ष्मीकांत लोधा, हर्षवर्धन व्यास, अरविन्द राठोर,राजू खान, संजू कंवर आदि ने अपनी सेवाएं दी।

उपनिदेशक आयुर्वेद द्वारा शिविर स्थल का निरीक्षण किया गया
ram